South Film Actors in Bollywood – बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड कि फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही है। हालही में रिलीज हुए टॉलीवुड के कई फिल्मों ने दर्शकों के दिल में एक नई जगह बनाई है। साथ हि टॉलीवुड के कई सुपरस्टार कलाकारों ने भी अपने अभिनय को लेकर रिकॉर्ड तोड लिया है। बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज भी टॉलीवुड के मशहूर कलाकारों के बेहद फैन्स है। ऐसे में हि अब खुश खबर यह है कि जल्द हि टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर सेलिब्रिटीज बॉलीवुड के पर्देपर आगमी फिल्मों के जरिए आ रहे है।
जब से पैन इंडिया की थीम पर साउथ की फिल्में रिलीज हो रही हैं। तब से पूरे भारत में बॉलीवुड और प्रशंसकों पर दक्षिणी कलाकारों का क्रेज बना हुआ है। बाहुबली के जरिए अभिनेता प्रभास और अब ‘पुष्पा’ के जरिए अल्लू अर्जुन पूरे भारत में मेगा स्टार बन गए हैं। प्रभास ने अपनी प्रसिद्धि का फायदा उठाकर बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है। अब उन्हें फॉलो करते हुए साउथ के कई कलाकारों ने अपना ध्यान बॉलीवुड की ओर लगाया है। इसीके साथ बॉलीवुड के कई निर्माते भी इन कलाकारों को फिल्म के लिए ऑफर्स दे रहे है।
- रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) – इस समय, दक्षिण की एक सुपरस्टार अभिनेत्री, रश्मिका मंदाना, एकमात्र दक्षिणी फिल्म है जिसके जरिए वह नेशनल क्रश बन गई है। उनकी फिल्मों ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ ने इतनी लोकप्रियता हासिल की है कि उन्होंने उत्तर भारत में भी एक बड़ा प्रशंसक आधार हासिल कर लिया है। उनकी वर्तमान फिल्म ‘पुष्पा’ ने सचमुच लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। तो रश्मिका फिलहाल बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म ‘मिशन मजनू’ से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं।
- विजय सेतुपति ( Vijay Sethupathi ) – वह दक्षिण में बहुत प्रभावशाली अभिनेता हैं। अवघा साउथ इसकी तारीफ करते नहीं थकती। रजनीकांत खुद नताला का अनुसरण करते हैं और उनकी प्रशंसा करते हैं। दक्षिण की कई हिंदी डब फिल्मों को उत्तर में प्रशंसकों ने अपने कब्जे में ले लिया है। मास्टर, विक्रम वेदा, पेटा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से रसिक मंत्रमुग्ध हो गए हैं। विजय सेतुपति अब ‘मुंबईकर’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। ‘
- विजय देवरकोंडा ( Vijay Devarakonda ) – वास्तव में, इस अभिनेता का परिचय देना हास्यास्पद होगा। दक्षिणी फिल्मों ‘गीता गोविंदम’ ( Gita Govindam ) और ‘डियर कॉमरेड’ ( Dear Comrade ) की वजह से वह भारत के हर घर में पहुंच चुके हैं। साथ ही उनकी फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ ( Arjun Reddy ) युवाओं पर छाई हुई है। साथ ही इसी फिल्म ‘कबीर सिंह'( Kabir Singh ) का हिंदी रीमेक भी खूब हिट हुआ था। दरअसल, फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लिए विजय देवरकोंडा निर्देशक की पहली पसंद थे। लेकिन, उन्होंने दोबारा वही रोल करने से मना कर दिया। नहीं तो तब हि विजय की बॉलीवुड में एंट्री होती थी। लेकिन उन्होंने बार-बार बॉलीवुड में काम करने को लेकर अपनी अनिच्छा जाहिर की थी। उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि बॉलीवुड के लोग उन्हें चाहते हैं। इसलिए करण जौहर ( Karan Johar ) उन्हें रिक्वेस्ट करके बॉलीवुड में लाए हैं। फिलहाल उनकी पहली किताब ‘लाइगर’ ( Liger ) हिंदी में रिलीज के लिए तैयार है। इसका टीजर भी लोकप्रिय हो गया है।