मनाली में घूमने के लिए खूबसूरत जगह : Solang Valley Most Beautiful places in Manali
Solang Valley मनाली के प्रमुख आकर्षणों में से एक है. मेन पॉइंट से लगभग 14 किलोमीटर दूर सोलंग वैली हर वर्ष लाखों पर्यटकों का मनोरंजन करती है.सोलंग वैली एडवेंचर के शौकीनों के लिए पसंदीदा पैराग्लाइडिंग के लिए पैराशूटिंग, घुड़सवारी के लिए मिनी-ओपन जीप ड्राइविंग जैसे मनोरंजन सभी आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए उपलब्ध है. सर्दी के मौसम में बर्फ में स्केटिंग और बर्फ के पहाड़ों में खेलना यहां मनोरंजन का बेहद खूबसूरत अनुभव देता है.
सोलंग घाटी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु
अगर आप Solang Valley जाने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां का मौसम बहुत ही ठंडा है सर्दियों में यहां का तापमान 5 से 10 डिग्री और गर्मियों में यह 5 से 25 डिग्री तक होता है.
सोलंग वैली का नाम यहां के नजदीकी गांव सोलंग द्वारा लिया गया है आपको बता दें कि इसे सोलंग नाला के नाम से भी जानते हैं यहां के प्रवासी लोगों के अनुसार इसका मतलब “पानी की धारा” है.
खाने पीने के लिए आपको बहुत ज्यादा नहीं लेकिन जो भी मिलेगा वह बहुत स्वादिष्ट होगा इसका कारण ही यहां का पानी. विशेष रूप से चाय और मैगी आपको यहां हर समय लगभग सभी दुकानों पर मिलेगी.
अगर आप खरीददारी के शौकीन हैं तो यहां आपको लकड़ी के बने हुए क्राफ्ट मिलेंगे.
Solang Valley,Manali आने का सबसे सही समय दिसंबर से फरवरी के बीच माना गया क्योंकि इस समय यहां बहुत से खेल आयोजन होते हैं जिनमें शामिल होकर आप भरपूर आनंद ले सकते हैं. ध्यान रहे कि यहां घूमने का समय सुबह 10:00 बजे 6:00 बजे तक रखा गया है.
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छी है आप यहां निशुल्क खूबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं.
आपको एक और मजेदार बात बता दें कि यहां आने से पहले आपको भारी भरकम गर्म कपड़े लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां गर्म कपड़े आपको किराए पर आसानी से मिल जाएंगे.
यदि आप यहां रुकना चाहते हैं तो आपको 1 से 3 किलोमीटर के अंदर अंदर अच्छे होटल मिल जाएंगे जहां रुक कर आप आराम कर सकते हैं.