Shweta Tiwari – फिल्म इंडस्ट्री में किसी ना किसी बटोनी को लेकर तू तू में में होती हि रहती है। कई बार फिल्मों को लेकर नही तो कपड़ों को लेकर। ऐसा हि कुछ टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी के साथ हालही में हुआ। जिससे वह सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित है, साथ उसपर सरकार भी आंख हैं।
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अब एक नए संकट में फंस चुकी है। श्वेता पर एक विवादित बयान देने का आरोप लगाया गया है कि जो है “भगवान मेरी ब्रा को आकार दे रहे हैं”। इस बयान के वजह से श्वेता तिवारी के खिलाफ भोपाल के श्यामला हिल्स ( Bhopal Shyamla Heels ( Police Station ) थाने में आईपीसी की धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक्ट्रेस पर इस तरह का बयान देकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
भोपाल में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के साथ पहुंचीं श्वेता तिवारी ने मजाकिया अंदाज में विवादित बयान दिया था। श्वेता मुस्कुराई और बोली – ‘भगवान मेरी ब्रा को आकार दे रहे हैं’। श्वेता का यह बयान वायरल हो गया और इसीकेे साथ श्वेता के बयान की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी हो चुकी है।
ऐसे में हि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ( Madhya Pradesh Home Minister Dr. Narottam Mishra ) ने श्वेता के बयान की निंदा की है। श्वेता तिवारी के शो स्टॉपर – मीट द ब्रा फिटर के लॉन्च इवेंट के होस्ट सलिल आचार्य ने अभिनेत्री के बयान की पुष्टि की। श्वेता ने जिस संदर्भ में बात की थी, उसे समझाते हुए उन्होंने एक वीडियो जारी किया।
इस विडियो में उन्होने उनसे पूछा कि क्या ब्रा फिटर का रोल सीधे तौर पर भगवान का था तो श्वेता तिवारी ने जवाब दिया। हाँ, यही हम परमेश्वर की ओर से कर रहे हैं। यह प्रसंग था। श्वेता के बयान का पूरा संदर्भ समझना चाहिए। केवल चर्चा के लिए चीजों को मोड़ना उचित नहीं है।