Media Hindustan की विशेष चर्चा में एक्टर Shivam Roy Prabhakar, सोशल मीडिया से लेकर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में व्यक्त किए अपने विचार….
सोशल मीडिया का असर जिओ इंटरनेट क्रांति के बाद बढ़ता ही चला जा रहा है, Facebook, Instagram और Twitter के बाद अब लोग अपना काफी समय Tik-Tok, Helo और न जाने कितने एप्लीकेशंस पर दे रहे हैं. कई बड़े सेलिब्रिटी भी Tik-Tok पर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बारे में सभी का एकमत नहीं है, कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी सिनेमा की दुनिया को सोशल मीडिया की चकाचौंध से अलग मानते हैं. कुछ ऐसा ही कहना है एक्टर शिवम रॉय प्रभाकर का, जिन्होंने बजरंगी भाईजान फिल्म मे एक छोटा किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग से अपनी पहचान बनाई जिसके बाद उन्हें ज़ी म्यूजिक कंपनी के एक एल्बम सॉन्ग चाल गजब है में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला.
मीडिया हिंदुस्तान से हुई बातचीत में शिवम रॉय प्रभाकर ने बताया कि केवल सोशल मीडिया के फॉलोअर्स से किसी भी अभिनेता की कला का आकलन करना गलत दृष्टिकोण होगा. सोशल मीडिया एवं Tik-Tok जैसे प्लेटफार्म अपनी जगह पर हैं और सिनेमा अपनी जगह पर. वास्तव में अगर देखा जाए तो दोनों की आपसी तुलना करना भी गलत है. राजकुमार राव और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज कलाकारों के 2-3 मिलियन से भी कम फॉलोअर हैं जबकि कुछ Tik-Tok विडियोज बनाने वाले युवाओं के 10-20 मिलियन फॉलोअर दिखना आम सी बात हो गई है. इसी वजह से मेरा मानना है कि टिकटोक जैसे एप की तुलना वास्तविक सिनेमा या बॉलीवुड से ना की जाए तो ही अच्छा है.
हालांकि Shivam Roy Prabhakar ने यह साफ किया कि वह Tik-Tok या Tik-Tok बनाने वालों को गलत नहीं मानते, यह मनोरंजन का एक अच्छा साधन है. अपने नए प्रोजेक्ट्स के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपनी नवम्बर में रिलीज़ हो रही फिल्म ‘The Third Hacker’ के बारे में बताते हुए कहा कि जब तक प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन कंपनी उन्हें खुलासा करने की इजाजत नहीं देती तब तक वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में मीडिया में बहुत कुछ नहीं बोल सकते लेकिन कुछ नए अंदाज में वे जल्द ही अपने दर्शकों के सामने आएंगे. शिवम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को उनका यह अनोखा किरदार बेहद पसंद आएगा.