Shaukat Ali AIMIM : सोशल मीडिया का क्रेज दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में AIMIM UP प्रदेश अध्यक्ष Shaukat Ali के नाम से Fake Call Recording सोशल मीडिया पर वायरल की गई. जिस कारण उत्तर प्रदेश के AIMIM प्रदेश अध्यक्ष Shaukat Ali ने नाराजगी जाहिर की है.
https://www.facebook.com/1622794687932600/posts/2909333939278662/?d=n
Shaukat Ali ने अपने ऑफिशियल फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि” कुछ दिनों से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर मेरे नाम से चलाई जा रही है. जिनकी कोई वास्तविकता नहीं है, यह झूठ है. यह मेरी आवाज नहीं है, पार्टी को नुकसान और मुझे बदनाम करने के लिए विरोधियों की चाल है. जिसके लिए मुझे मजबूर होना पड़ेगा कानून का सहारा लेने के लिए. इसलिए मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी इसको अपनी आईडी से डाल रहे हैं या शेयर कर रहे हैं मेहरबानी करें फैक्ट चेक कर लें. अन्यथा मुझे आप के खिलाफ एक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.” इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी सत्यता की जांच करने की अपील की.
सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जहां कोई भी व्यक्ति अपनी बात को बहुत जल्दी अधिकतम लोगों तक पहुंचा सकता है. परंतु कई मामलों में पाया गया है कि कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर सोशल मीडिया की आड में गलत जानकारियों और अफवाहों को फैला कर समाज में गलत संदेश देते हैं. आपको बता दें कि किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी जांच कर लेना बहुत जरूरी है. किसी भी असत्य जानकारी या अफवाह को फैलाने के खिलाफ कानूनन कार्रवाई भी हो सकती है.