25 जनवरी 1985 को हैदराबाद में जन्मे शफीक रहमान ( Shafeeq Rahman ) एक प्रसिद्ध भारतीय उद्यम ( Entrepreneur) के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बॉलीवुड प्रोजेक्ट फिल्म “लव इन देहरादून” ( Film love in Dehradun ) की घोषणा की. शफीक रहमान हैदराबाद के एक प्रसिद्ध राजनीतिक परिवार से हैं. उनके पिता मोहम्मद खलील उर रहमान ( Mohammed Khalil Ur Rahman ) संसद के पूर्व सदस्य और Ex Committe of Ministries Civil Aviation & Energy के सदस्य थे.
आपको बता दें कि “लव इन देहरादून” (love in Dehradun ) में लक्ष्मण सिंह राजपूत (Laxman singh Rajput), शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhakar), भावेश कांतारिया (Bhavesh Kantaria) , सोहेल खान (Sohail Khan) और ज़रीना खान (Zareena Khan) जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्देशक सागर जोशी (Director Sagar Joshi) ने बताया कि यह फिल्म एक रोमांटिक कहानी पर आधारित है, जिसकी अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड के खूबसूरत शहर देहरादून में होगी.
फिल्म निर्माता शफीक रहमान (Shafeeq Ur Rahman) ने मीडिया को बताया कि उन्होंने मनोरंजन उद्योग के लिए पहले भी कई प्रोजेक्ट किए हैं. उनकी कंपनी ‘स्टार लाइफ हैदराबाद’ ( Star Life Hyderabad ) पहले ही कई बॉलीवुड सितारों के साथ कई सफल आयोजन कर चुकी है.
आपको बता दें कि शफीक रहमान को कई पुरस्कारों जैसे कि असेन अरब चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स 2017-19, फैशन एंड ब्यूटी एक्सपो अवार्ड 2016-19, ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप फोरम 2017-19, पैशन विस्टा ग्लैमर स्टाइल अवार्ड 2019 लिए भी सम्मानित किया गया है.
शफीक रहमान का कहना है कि वह फैशन और भारतीय सिनेमा की दुनिया में नए अवसर लाना चाहते हैं. वह हमेशा उभरती प्रतिभाओं और नए कलाकारों को एक बेहतर मंच देने के लिए काम कर रहे हैं. उनका मानना है कि भारत के युवाओं में न केवल बहुत उत्साह है, बल्कि सुंदर प्रतिभा भी है. उन्हें केवल एक अवसर की आवश्यकता है.