रोटी,कपड़ा,मकान,और मास्क अब जीवन की अनिवार्य आवश्यकताएं बन चुकी है. मुंबई के JW Marriott Juhu में Designer Manish Tripathi के इवेंट में एक्टर Satish Kaushik ने कहा कि यह वर्ष फिल्म जगत के लिए बहुत ही कष्ट भरा रहा है इस साल उन्होंने अपने कई बॉलीवुड साथियों को खोया है.
Designer Manish Tripathi के काम की तारीफ करते हुए Satish Kaushik ने कहा कि यह मुहिम न केवल महामारी बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण और ग्रामीण रोजगार से भी जुड़ी है. आपको बता दें कि दरअसल मनीष त्रिपाठी उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के सहयोग से विश्व का सबसे बड़ा मास्क बनाने जा रहे हैं.
Manish Tripathi ने बताया कि लोक डाउन के दौरान उन्होंने 1000 से ज्यादा मास्क वितरित किए. इस दौरान उन्होंने पाया कि केवल इतना पर्याप्त नहीं था मुंबई से हजारों किलोमीटर दूर कई कस्बों और छोटे गांव की समस्याओं को उन्होंने समझा और उन्होंने पाया कि इन लोगों को रोजगार की भी आवश्यकता है. इसी उद्देश्य से उन्होंने उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग बोर्ड के साथ मिलकर ग्रामीण महिलाओं को मास्क बनाने की शिक्षा दी.
इस कार्यक्रम में अभिनेत्री इशिता राज (Ishita Raj Sharma), अभिनेत्री अंकिता गुप्ता (Ankita Gupta Actress) kubershoppe के CEO गौरव राणा इत्यादि मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 2 जनवरी को लखनऊ में नकाब (मास्क) का अनावरण किया जाएगा.