कोटा राजस्थान: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन कई वर्षों से ब्राह्मणों की एकता और समाज के विकास के लिए कार्य करती आई है. कोटा संभाग युवा सयोंजक सुदर्शन वशिष्ठ व संभाग महामंत्री पं हर्षवर्धन गौतम की जानकारी के अनुसार सर्व ब्राह्मण समाज के संभाग उपाध्यक्ष रमेश गौतम, एवं विनोद जी पारीक की अध्यक्षता में संभाग के विभिन्न पदों 21 नए दायित्वों की घोषणा की गई.
नव नियुक्त पदाधिकारी युवा प्रकोष्ठ कोटा संभाग में कार्यकारिणी इस प्रकार रही : नीरज पराशर संभाग प्रवक्ता ,सागर जोशी महासचिव कोटा संभाग एवं बून्दी प्रभारी , सुयश गौतम महासचिव कोटा संभाग, महिला प्रकोष्ठ में संभाग सयोंजक पद पर रश्मि पारीक , करुणा शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ज्योति गौड़ ,नेहा अवस्थी ,मोनिका शर्मा संभाग महामंत्री के पद पर कोटा जिला शोभा शर्मा को नियुक्त किया गया राजेश शर्मा शहर महामंत्री , मंथन तिवारी शहर महासचिव , कौशल पारीक शहर उपाध्यक्ष , जगदीश व्यास कोटा उत्तर विधानसभा अध्यक्ष , लोकेन्द्र कटारा महामंत्री कोटा उत्तर, शुशील पांडेय महामंत्री कोटा उत्तर , आशीष शर्मा कोटा दक्षिण विधानसभा सयोंजक , रमेश मिश्रा अध्यक्ष कोटा दक्षिण विधानसभा , विनय शर्मा सचिव कोटा दक्षिण, रविन्द्र शर्मा शहर उपाध्यक्ष , पं रामावतार शास्त्री कोटा जिला अध्यक्ष आध्यात्मिक वैदिक प्रकोष्ठ व सयोंजक पद पर पं रघुनंदन शर्मा बागली को , बुद्धिप्रकाश शर्मा तहसील सयोंजक नैनवा ,नरेश कुमार शर्मा नगर अध्यक्ष तहसील नैनवा , अंकित गौतम सयोंजक केशवराय पाटन विधानसभा , अरुण गौतम लाडपुरा विधानसभा अध्यक्ष , भावेश पंचोली उपाध्यक्ष विद्यार्थी प्रकोष्ठ कोटा उत्तर , अनिल गौतम महामंत्री विद्यार्थी प्रकोष्ठ कोटा दक्षिण नियुक्त किया सभी को नियक्ति पत्र दे 21 दिन में कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिया गया.
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम मनोकामना सिद्ध गणेश मंदिर गणेशपाल प्रांगण में किया गया. कोरोना महामारी के चलते सैनिटाइजर ,मास्क और सुरक्षित दूरी का पूरा ख्याल रखा गया.सुदर्शन वशिष्ठ ने बताया कि अभी और नियुक्तियां शेष है परंतु महामारी के चलते 3 चरणों में शेष बचे हुए समाज बंधुओं को बुलाकर दायित्व दिए जाएंगे.