Samsung Galaxy A22 : सैमसंग हमेशा से ग्राहकों पसंदी रही है, और अभी भी ग्राहक सैमसंग के उत्पाद को खरीद रहे है। सैमसंग एक दक्षिण कोरिया कम्पनी है। सैमसंग एक समूह है, इसमें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस, सैमसंग फायर तथा मरीन आदि इसकी पूरक कंपनिया है। सैमसंग के स्मार्टफोन की बात ही कुछ अलग होती है। सैमसंग हर साल अपने ग्राहकों के लिए तोहफा लेकर आता है। और एसेमे ही सैमसंग ने अपना नया Samsung Galaxy A22 मॉडल लॉन्च किया है। तो चलिए आपको बता दे ते है सैमसंग के नए मॉडल के बारे में।
Samsung Galaxy A22 एक 5G स्मार्टफोन है। इस 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो, 6.4 inches ( 16.26cm ) और 720 × 1600 Pixels डिस्प्ले है; जिसका एस्पेक्ट रेशियों है। हम सबसे पहले कैमरा और स्टोरेज की ओर ध्यान देते है। इस स्मार्टफोन में 4.0 का रैम और 64GB इनबिल्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आप VP to 512 GB तक बढ़ा सकते है। बैटरी की बात करे तो, 4000mAh की स्मार्टफोन को बैटरी दी गई है। Samsung के इस स्मार्टफोन में Octa core ( 2.2 GHz, Dual-core, kyro 570 + 1.8 GHz, Hexa Core, kyro 570 ) प्रोसेसर है। और Adreno 610 जीपीयू दिया गया है।
अब हम बढ़ते है, कैमरा की ओर Samsung Galaxy A22 5G में अपर्चर के साथ 13.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13MP + 5MP + 2MP + 2MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसरवाला कैमरा सेटअप है। इस स्मार्टफोन में Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer सेंसर भी दिए गए है। और कनेक्टिविटी की बात करे तो 5G, 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A22 के साथ साथ Wi – Fi, Bluetooth, OTT, GPS जैसे फीचर्स भी है। और इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो, इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 16,990 है। जल्द ही सैमसंग अपना स्मार्टफोन का नया मॉडल लॉन्च करने तैयार है।