वर्ष 2019 में चमड़े का लुटेरा नामक उपन्यास से चर्चित लेखिका सिलिस्ती करुरिया (Silisti Karuriya Author) के दूसरे उपन्यास “समाही: फॉरएवर इन लव” (Samahi – Forever in Love) के आवरण पृष्ठ का सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लोकार्पण हुआ।
दो साल से सभी पाठक लोगो को सिलिस्ती की दूसरी नॉवेल का इंतज़ार था, अब वो घडी भी निकट आयी है। सिलिस्ती अपनी दूसरी किताब के कवर का फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से लोकार्पण किया गया।
अक्टूबर महीने तक पाठको को ये नॉवेल अमेजन, फ्लिपकार्ट और बाकी मीडिया पर उपलब्ध होगा सिलिस्ती का दूसरा नॉवेल ‘समाही:फॉरएवर इन लव’ (Samahi – Forever in Love) एक फिक्शन नॉवेल है। ऐसे में हिंदी के पाठको के लिए ये उपन्यास रोचक और नया होगा। युवा लेखिका सिलिस्ती ने हिंदी के लेखको और पाठको को एक नया आयाम दिखाया है, जिससे उनको एक नयी सोच का पता लगे। एक नयी पीढ़ी को एक सकारात्मक राह मिले। सिलिस्ती एक नयी सोच लेकर अपनी दूसरी नॉवेल लिखी जिसे बहुत जल्द लोगो तक पहुँच पायेगी।
वनस्थली विद्यापीठ से पीएचडी कर रही है Silisti Karuriya
सिलिस्ती करुरिया (Silisti Karuriya) वनस्थली विद्यापीठ से माइक्रोबॉयलोजी में पीएचडी कर रही है। सिलिस्ती ने लॉकडाउन का सही उपयोग करते हुए अपनी दूसरी नॉवेल लिख डाली। एक साल की कड़ी मेहनत रंग लायी है जब उनकी दूसरी पुस्तक ‘समाही: फॉरएवर इन लव’ (Samahi – Forever in Love) ट्रेडिशनल पब्लिशिंग हाउस ‘कीवी बुक्स इंडिया’ ने प्रकाशन के लिए स्वीकार किया।
सिलिस्ती ने कभी हिम्मत नही हारी और चमड़े का लुटेरा नॉवेल के साथ कहीं शॉर्ट स्टोरी लिख डाली। चमड़े का लुटेरा उपन्यास को टॉप 100 डेब्यू नॉवेल के रूप में पूरे देश में प्रशंसा मिली है। समाही:फॉरएवर इन लव एक लव स्टोरी है, जो आजकल के ट्रैंड पर आधारित है। सिलिस्ती करुरिया (Silisti Karuriya Author) चमड़े का लुटेरा नामक उपन्यास की लेखिका है और साथ में बायोसाइंस में पीएचडी कर रही है। सिलिस्ती को बचपन से लेखन में रूचि थी, वो अपनी लेखन से लोगो की छोटी सोच को बदलना चाहती थी,ये करना एक चुनौती थी,पर सिलिस्ती ने कभी हिम्मत नहीं हारी और साइंस की स्टूडेंट होने के बाद भी समाज के जमीनी मुद्दों को समझा और अपनी काल्पनिक सोच से चमड़े का लुटेरा उपन्यास और ब्रोकन शिप शार्ट स्टोरी लिख डाली।
सिलिस्ती करूरिया की शॉर्ट स्टोरी ब्रोकन शिप को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। 2019 में कोणार्क लिटरेचर फेस्ट और मुंबई में बेस्ट फिक्शन अवार्ड के लिए रोमांटिक रचना को नामांकित करते हुए अवार्ड से सम्मानित किया गया। सिलिस्ती करूरिया के पास पेंटिंग और रचनात्मक कार्यों के लिए एक कलम है, जिसे वह एक आत्मा के रूप में स्वीकार करती हैं।