कटनी मध्य प्रदेश। शहर के मध्य करीब दो सैकड़ा छोटे व्यापारी कारोबारियो की रोजी रोटी का जरिया बन चुकी चौपाटी की जमीन को बेचने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू की है।जिस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशु मिश्रा अंशु (Divyanshu Mishra Anshu) ने कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपते हुए प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
जारी विज्ञप्ति में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कहा है कि “सरकार के गरीब विरोधी षड्यंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर विरोध किया जाएगा। केंद्र और प्रदेश की सरकारें एक के बाद एक करके सरकारी संस्थानों और बेशकीमती जमीनों को षडयंत्र के तहत अपने चहेतों को देने में जुटी हुई है। जिससे कटनी शहर भी अछूता नहीं रह गया। हाल ही मे प्रदेश सरकार ने
ज़िला चिकित्सालय के समीप स्थित पुराने बस स्टैंड की बेशकीमती जमीन को विक्रय करने के उद्देश्य से लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की है। इस संबंध में म. प्र. शासन के लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के अपर सचिव शशांक मिश्रा ने पत्र जारी कर लीज समाप्त होने का हवाला देते हुए उक्त महत्वपूर्ण और बेशकीमती जमीन की विभाग के पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए है।”
Divyanshu Mishra Anshu के अनुसार इसके पीछे शासन की नियत जमीन को ओने पौने दामों में बेचने की है। जबकि उक्त भूमि पर चौपाटी लगने के बाद एक दशक से करीब दो सौ अधिक लोग छोटा मोटा व्यापार के लिए रेहड़ी ,पटरी,चाट ,फूलमाला,सब्जी ,फल फूल सहित अनेक मेहनतकश कार्य करके परिवार चला रहे है। उक्त भूमि के विक्रय करने से जहां सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों पर रोजी रोटी का संकट आएगा वही शहर के भीतर आमजनों के बाजार पंहुचने और बरामद के लिए उपलब्ध एक मात्र स्थान भी छिन जाएगा।
Anshu Mishra ने कहा है कि यदि सरकार अपने मंसूबो में कामयाब होती है तो फारेस्टर प्ले ग्राउंड, जनपद परिसर, साधूराम स्कूल सहित सभी बेशकीमती सरकारी जमीनों को ठिकाने लगाने की दिशा में कदम उठा सकती है।ऐसे में सरकार के मंसूबों को नाकाम करने जनहित में हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।व धरना दिया जाएगा।
ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से मुरावरा अध्यक्ष शुभम मिश्रा,कालेज अध्यक्ष अजय खतीक,तुषार पंजवानी,रोहित भोजवानी,आशीष चतुर्वेदी,प्रवक्ता विकास दुबे,अभिषेक प्यासी,श्रेय पांडेय,विपिन तिवारी,सौरभ पांडेय,निखिल उपाध्याय,सौरभ डूबी,अभिलेख कुंडे,साहिल राजा,सौरभ रजक,आशीर्वाद रजक,लकी दुबे सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।