खास बातचीत Ritesh S Kumar बॉलीवुड Film Director : बिहार के छोटे से जिले लखीसराय पतनेर के रहने वाले युवा Film Director Ritesh S Kumar का कहना है , जिसने भी संघर्ष करना सीख लिया है उसे मुकाम आज नहीं तो कल जरूर मिलता है । फिल्म निर्देशक Ritesh S Kumar जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी काबिलियत,मेहनत,लगन और संघर्ष के दम पर बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बनाया है l
ऐसा माना जाता है कि हर आपदा में एक अवसर छुपा होता है कुछ ऐसा ही हुआ Ritesh S Kumar के साथ,जी हां जिस वक्त बिहार में बेरोजगारी परचम पर था लोग नौकरी के लिए रोजगार के लिए तरस रहे थे उस वक्त रितेश एस कुमार के दिमाग में एक निर्देशक ( Film Director) रूपी बीज बोना शुरू हो चुका था।
अक्सर किशोरावस्था में रितेश सोचते रहते हैं शक्तिमान सीरियल में शक्तिमान कैसे घूमता है,बंदूक से गोली जाकर कैसे लगता है,ईश्वर के उंगली से चक्र कैसे निकलता है और उनके इसी सवाल ने उन्हें आज बॉलीवुड के सफल युवा फिल्म निर्देशक के के पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया ।
बचपन काफी ही सरल और एक आम बच्चे की तरह बीता युवावस्था में प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर लखीसराय से पटना चले आए , घरवाले ने बेटे को डॉक्टर,इंजीनियर का ख्वाब लिए पटना भेजा लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि उनके दिल और दिमाग में कुछ अलग ही चल रहा है और उनके इसी सोच ने उन्हें ग्राफिक्स की दुनिया में बतौर छात्र एरेना इंस्टिट्यूट पटना में एंट्री करवा दी उसके बाद रितेश मुंबई चले आए मैक माया एडवांस इंस्टीट्यूट से कोर्स करने के बाद यहां वह डीआई कलरिस्ट और बीएफएक्स सुपरवाइजर काम करने लगे पगलेआजम,भाग्य राजपाल यादव के साथ बाबूजी एक टिकट मुंबई ,सुपर जासूस जैसे 200 फिल्मों में डीआई कलरिस्ट का काम किया l
दिल और दिमाग दोनों ने कहा कि तुम सिर्फ यह नहीं कुछ बड़ा करने के लिए मुंबई आए हो फिर क्या था रितेश ने फिल्म निर्देशन की पारी शुरुआत की शॉर्ट फिल्मों से उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया और देखते ही देखने आधा दर्जन फिल्मों में सफल और कुशल निर्देशन किया फंदी,आश्रम, लोस्ट पैराडाइज जॉन अंकल जैसी कई शॉर्ट फिल्म का निर्देशन कर फिल्म समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींचा l
2017 में बतौर निर्देशक ( Film Director) रितेश तब चर्चा में आए जब उन्होंने मृदंग नाम से एक बड़ी फीचर फिल्म का निर्देशन किया फिल्म गलियारों में इन की चर्चा होने लगी लाजवाब स्क्रिप्ट,बेहतरीन निर्देशन उन्होंने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी काफी दिल जीत लिया l
बतौर निर्देशक Ritesh S Kumar की दो फिल्में अभी रिलीज पर है बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन अभिनीत हिंदी फिल्म फिल्म सीक्रेट्स ऑफ लव जिसकी चर्चा जोर शोर से फिल्मी गलियारों में हो रही है जो धर्मगुरु ओशो के जीवन पर आधारित है रवि किशन इसमें ओशो की भूमिका में नजर आएंगे और बहुत फिल्म दर्शकों के सामने होगी । साथ ही युवाओं की बेरोजगारी पर आधारित बुलेट पेन वेब सीरीज बहुत जल्द एम एक्स प्लेयर द्वारा रिलीज हो रहा है जो पाइप लाइन में है l
इसके अलावा रितेश की दो बड़ी हिंदी फीचर फिल्म शुरू होने जा रही है जिसमें दर्शकों को एक अलग जोनर एक अलग कहानी और एक अलग तरह की फिल्म का ही मजा आने वाला है l
बातचीत में रितेश ने बताया कि “मेहनत से बड़ा कोई चीज नहीं होता कभी सोचा नहीं था कि बॉलीवुड मुझे,मेरे निर्देशन को इतना जल्दी हाथों-हाथ लेगी मैं आभारी हूं दर्शकों का जिनका मुझे अब तक भरपूर प्यार मिला,निर्माताओं- निर्देशकों का जिनका विश्वास मुझे हर कदम पर मिला । विश्वास दिलाता हूं अच्छी फिल्म दर्शकों के लिए बनाते रहूंगा साथ ही युवाओं को मैं यह कहना चाहूंगा कि सपने कभी छोटे नहीं देखें और खुली आंखों से देखा हुआ हर सपना बिल्कुल पूरा होता है अगर उसके लिए आप संकल्पित है।”