मराठी फिल्म अभिनेत्री रिंकू राजगुरु ( Rinku Rajguru ) इन्हें आज सभी दुनिया जानती है। बॉलीवुड के साथ मराठी सिने दुनिया में भी ऐसे कई कलाकार है, जिन्होंने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत शून्य से की है और आज वह ऊंचाई पर खड़े है। उनमें से एक है, रिंकू राजगुरु।
रिंकू का असल में नाम प्रेरणा महादेव राजगुरु ( Prerana Mahadev Rajguru ) है। पर उन्हें सभी रिंकू नाम से ही जानते हैं। रिंकू एक मराठी फिल्म अभिनेत्री है। उन्होंने अपनी फिल्म की शुरुआत मराठी फिल्म सैराट ( Sairat ) से की। इस फिल्म में रिंकू ने अर्चना पाटिल ( आर्ची ) की भूमिका निभाई थी। साथ ही उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत सैराट फिल्म के अभिनेते आकाश ठोसर ( Akash Thosar ) इनके साथ की।
जीवन में पहली बार सिनेमा कैमरे के सामने खड़े रहकर उन्होने खूब अच्छा अभिनय इस फिल्म में किया। उनके इस अभिनय को देखकर उनके सभी फैन्स चौंक गए है। रिंकू राजगुरु को 2015 में 63 वा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार से नवाजा गया।
इसीके साथ उन्होंने मराठी फिल्मों के साथ कन्नड़ और हिन्दी फिल्मों में भी अपनी मुख्य भूमिका निभाई है। साथ ही हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित हुई 100 इस सीरियल में भी उन्होंने अपना किरदार निभाया है। और अब फिरसे रिंकू अपने चाहतों से मिलने 200 हल्ला हो इस आगामी फिल्म के जरिए आ रही है।
हालही मे zee 5 ऐप ने 200 हल्ला हो (200 Halla Ho ) इस आगामी फिल्म का उन्होने ट्रेलर लॉन्च किया है। यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है, साथ ही इस हिन्दी फिल्म में मराठी सिने दुनिया के रिंकू राजगुरु और उपेंद्र लिमए ( Upendra Limaye ) इनके चेहरे देखने मिलनेवाले है। इसीके साथ अमोल पालेकर ( Amol Palekar ), बरूण सोबती ( Barun Sobti ) यह कलाकार इस फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आनेवाले है। इस फिल्म का निर्देशन सार्थक दासगुप्ता ( Sarthak Dasgupta ) इन्होंने किया है।
फिल्म निर्देशन सार्थक दासगुप्ता इन्होंने इस फिल्म में दलित महिलाओं पर हुए अत्याचारों के बारे में कहां है। जो महिलाओं पर होनेवाले अत्याचारों का सामना करते है। और खुद पर होनेवाले अत्याचारों को देखते हुए भी वह कुछ बोलते नहीं। समाज में छेडछाड़, तकलीफ और अपमानो को सह रहे है। और अब वही महिलाएं उनपर हुए अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाने एकसाथ आए है। साथ ही अत्याचार करनेवाले सम्बन्धित इंसान को सिख दिलाने के लिए महिलाओं ने कायदा हाथ में लिया है।
इस फिल्म कहानी को देखकर रिंकू के सभी फैन्स इस फिल्म को लेकर उत्साहित है। साथ ही सभी ने रिंकू को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। इस ट्रेलर में से रिंकू की धमाकेदार भूमिका कैसे होनेवाली है, यह देखने मिलनेवाला है।
20 अगस्त को Zee 5 पर यह फिल्म प्रदर्शित होनेवाले हो। इसीके साथ रिंकू के हाथ में एक मराठी फिल्म भी है। साथ ही वह नागराज मंजूले ( Manjule Manjule ) इनकी आगामी फिल्म झुंड ( Zhund ) इस बॉलीवुड फिल्म में दिखनेवाली है। इस फिल्म में वह बिग बी याने कि अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) इनके साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आनेवाली है।