भारत की लड़कियां अब किसी क्षेत्र में कम नहीं, पिस्टल चलाने में भी नहीं..जी हां इस बात को सच कर दिखाया है रिद्धिमा सिंह (Riddhima Singh) ने.नगर निगम शूटिंग रेंज लखनऊ में नोएडा की SHOOT-X , शूटिंग एकेडमी (Ramagya School) के 30 शूटर्स ने भाग लिया, जिनमें 15 शूटर्स स्टेट कंपटीशन से क्वालीफाई होकर, गुजरात अहमदाबाद में होने प्री-नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार हैं.
एकेडमी के कोच नितिन चौधरी एवं उज्जवल बालियान ने बताया कि हमारी एकेडमी के शूटर्स का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा. एकेडमी के कोच नितिन चौधरी और सुमित यादव के अनुसार सब यूथ कैटेगरी में रिद्धिमा सिंह ने क्वालिफ़ाई कर के अपने स्कूल और एकेडमी का नाम रौशन किया है. उन की इस सफलता पर रामाज्ञा स्कूल की प्रिंसिपल अपर्णा मागी ने बधाई के साथ साथ प्री नेशनल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं.
आपको बता दें कि Riddhima Singh के पिता दुष्यंत प्रताप सिंह बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर हैं. जबकि उनकी माता डॉ. ऋतु सिंह भारत के प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर में से एक है. मीडिया हिंदुस्तान से बातचीत में दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है, यदि उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिले तो हर घर से रश्मि रॉकेट, कल्पना चावला, पी वी संधू, और मैरी कॉम बनकर हमारी बेटियां देश का नाम गौरवान्वित कर सकती हैं.