लखनऊ में जन्मे रिचांक तिवारी (Richank Tiwary) ने Public Relations PR की दुनिया में बहुत कम उम्र में ही सच्ची मेहनत और लगन के चलते अपना नाम बना लिया है. Richank उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैं जिनका जन्म 13 नवंबर 1996 को हुआ था. उन्हें शायद बचपन में यह पता नहीं था की एक दिन PR की दुनिया में वह एक अद्भुत प्रतिभा के रूप में साबित होंगे.
आपको बता दें कि Richank Tiwary की गिनती उन न्यू एज एंटरप्रेन्योर (new age entrepreneurs) मैं होती है जो अपने अनुभव और दृष्टिकोण से नर्सेज जरूरी बदलाव की तरफ कार्य करते हैं बल्कि अपने आइडिया से महत्वपूर्ण विचारों और निर्णय के माध्यम द्वारा इंडस्ट्री को एक नई दिशा भी देते हैं.
PR Industry Consultant के रूप में Richank Tiwary सोशल मीडिया मार्केटिंग, ब्रांड डेवलपमेंट, न्यू आइडिया जैसी सेवाओं के लिए जाने जाते हैं. ऋचांक अपने कार्य को निरंतर अच्छा बनाने के लिए नई तकनीकों से जुड़े रहते हैं. उनका कहना है कि एक अच्छा बिजनेस मैन को अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए निरंतर सीखना बहुत ही जरूरी है.
आज उनके ग्राहक न केवल भारत में बल्कि विदेशों से भी उनकी सेवाएं ले रहे हैं. 2020 कोरोना काल अधिकतम व्यापारियों के लिए नुकसानदायक रहा है लेकिन डिजिटल दुनिया से जुड़े होने के कारण उन्होंने इस समय में भी अच्छा प्रदर्शन किया और अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक ले कर गए.
पब्लिक रिलेशन इंडस्ट्री को और अच्छे से समझाने के लिए Richank Tiwary अपनी एक पुस्तक “public relations in a nutshell” को लेकर आ रहे हैं जिसमें वह इस इंडस्ट्री से जुड़े तमाम किस्सों को विस्तार से समझाएंगे.
रिचांक तिवारी का कहना है कि यदि हम प्लानिंग से काम करें तो एक छोटा सा अवसर भी बड़ी उपलब्धि दिला सकता है. बस जरूरत है सच्ची लगन से अपने काम को करने की सही समय पर सही निर्णय लेना बहुत ही महत्वपूर्ण है वास्तव में हमें पता नहीं कि कौन सा रास्ता हमें हमारी मंजिल पर पहुंचा देगा.