युवा अभिनेता रेयान शर्मा ( Reyhan Sharma) उनकी अगली वेब सीरीज SULTANAT THE WAR FOR POWER आगामी 4 सितंबर को रिलीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज करने जा रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों से वेब सीरीज का मानो नया दौर प्रारंभ हो गया हो. ऐसे में कई युवा प्रतिभाएं भी अपने हुनर को दुनिया के सामने ला रही है. हालांकि यहां रियान शर्मा ने दुनिया से कुछ हटकर किया है, जी हां यह वेब सीरीज दर्शकों को एक नया अनुभव देगी. आइए जानते हैं क्या है विशेष ‘SULTANAT THE WAR FOR POWER’ Web Series में
भारत की पहली वेब सीरीज SULTANAT THE WAR FOR POWER जिसमें नहीं होंगे डायलॉग
दिल्ली के निवासी रेहान शर्मा( Reyhan Sharma ) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सल्तनत वेब सीरीज के सीजन वन में कुल 4 एपिसोड हैं. जहां सबसे विशेष बात यह है कि किसी भी एक्टर ने बिना डायलॉग के पूरी कहानी को समझाने का प्रयास किया है. हालांकि कुछ विशेष बिंदुओं पर वॉइस ओवर का इस्तेमाल किया गया है.
20 वर्षीय Reyhan Sharma ने किया लेखन ,निर्देशन के साथ मुख्य अभिनय
सिनेमा निर्माण को बहुत ही कठिन कार्य माना जाता है. जहां लेखन और निर्देशन सिनेमा के दृष्टिकोण से सबसे मुख्य कार्य है . क्या आपको यकीन होगा कि 20 वर्षीय रेहान शर्मा ने ना केवल SULTANAT THE WAR FOR POWER’ Web Series में मुख्य अभिनय किया है बल्कि इस पूरी वेब सीरीज के लेखन और निर्देशन का कार्यभार भी उन्होंने संभाला है. Reyhan के अलावा वेब सीरीज में Kaveri Chaudhary, Dev Chaudhary, Anant Dubey ,Abhishek Sharda Kumar, Mrinal Tyagi, और Aarav gujjar कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई दें
गे.
किसी भी फिल्म या वेब सीरीज के निर्माण में बहुत मेहनत के साथ साथ धन भी खर्च होता है. इस वेब सीरीज के प्रड्यूसर Reyhan Sharma है. जबकि को प्रोड्यूसर के रूप में BANNA BROTHER’S , ISHKAA STUDIOS और RAMESH KAPOOR ने सहयोग किया है. वेब सीरीज के लेखन में ANMOL GUPTA ने co-writer की भूमिका निभाई है. सल्तनत वेब सीरीज की सिनेमैटोग्राफी KUNAL TYAGI द्वारा की गई है. वेब सीरीज के डिस्ट्रीब्यूटर NEERAJ ANAND है.
वेब सीरीज की कहानी अनेक पात्रों पर आधारित है. जहां मुख्य अभिनय में रेहान शर्मा के साथ साथ सहयोगी किरदारों के रूप में Manish royal ,Dikshant royal, Ravi Kumar Singh , Sonu Kumar , Anan Bansal, Shubham Pratap Singh ,AAKASH ,AMIT KUMAR, YASH BISHNOI , TANNU PRIYA, AARYAN CHETRI जैसे युवा कलाकार दिखाई देंगे.
एक युवा कलाकार द्वारा बिना डायलॉग के किसी वेब सीरीज को लेकर आना एक नया एक्सपेरिमेंट होगा. अब देखने वाली बात यह है कि दर्शकों को यह अंदाज कितना पसंद आता है. हालांकि परिणाम कुछ भी हो वेब सीरीज मेकिंग का यह अंदाज वास्तव में काबिले तारीफ है.