बॉलीवुड में आए दिन अलग-अलग राज्यों और छोटे क्षेत्र से आये लोग आंखों में सपने संजोए कृतिमान लिखने आते हैं इसी श्रृंखला में पंजाब की खुशबू से ओतप्रोत फिल्म निर्माता Chandan Sethi बॉलीवुड में बतौर निर्माता दस्तक को तैयार है जो बैक टू बैक दो फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं जिसमें The Trafficking और The Burning Jawahar Bagh प्रमुख है l जिसकी शूटिंग फरवरी 2022 तक शुरू की जाएगी । जिसका प्री प्रोडक्शन कार्य जाने-माने फिल्म निर्देशक Sanjeev Kumar Rajput की देखरेख में मुंबई में तेजी से चल रहा है l इस फिल्म का निर्माण वेब फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले होने वाला है । फिल्म के को-प्रोड्यूसर Imtiyaz Bhat है l फिल्म से जाने-माने रंगमंच अभिनेत्री Nibha Singh बॉलीवुड में अपने अभिनय पारी की शुरुआत करने जा रही हैं । फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर Sameer Chahar है ।
फिल्म के निर्माता चंदन सेठी ने मीडिया को बताया कि बॉलीवुड में एक नए कीर्तिमान को गढ़ने के उद्देश्य से मैं बॉलीवुड में बैक टू बैक कई फिल्म का निर्माण करने जा रहा हूं जिसमें दो फिल्में दी ट्रैफिकिंग और दी बर्निंग जवाहर बाग पाइप लाइन में है जिसकी शूटिंग फरवरी 2022 से शुरू की जाएगी। अच्छे फिल्मों का निर्माण,अच्छी कहानी को दर्शकों के सामने लाना,मनोरंजन के साथ-साथ समाज में अच्छे संदेश को पहुंचाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसी सोच के साथ एक अच्छी टीम बनाकर हम लोग भारतीय सिनेमा को विश्व पटल पर एक नया कीर्तिमान गढ़ने में संघर्षरत है और यह प्रयास सतत जारी रहेगा ।
फिल्म के सह निर्माता इम्तियाज भट्ट ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि बॉलीवुड में नए संघर्षरत कलाकारों और टेक्नीशियन को मौका मिले और हम इस फिल्म से भी नए उभरते हुए कलाकार और टेक्नीशियन को मौका देंगे और बेहतरीन फिल्म का निर्माण करेंगे ।
फिल्म के निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों फिल्मों का निर्माण अलग तरह की कहानी पर होने जा रहा है जिसमें दर्शकों को काफी मजा आने वाला है निर्माता चंदन सेठी और सह निर्माता इम्तियाज भट्ट के साथ काम करना अपने आप में एक सुखद अनुभव है । बॉलीवुड के कई नामचीन अभिनेताओं से हमलोग संपर्क में हैं और बहुत जल्द हमलोग फिल्म के पूरी कास्टिंग फाइनल कर लेंगे । फिल्म को व्यापक पैमाने पर रिलीज भी किया जाएगा इस फिल्म से नवोदित अभिनेत्री निभा सिंह को लॉन्च किया जा रहा है जो बहुत ही बेहतरीन अदाकारा हैं साथ ही इसमें नए प्रतिभावान कलाकारों और टेक्नीशियन को मौका भी दिया जाएगा ।
नवोदित अभिनेत्री निभा सिंह की माने तो वह अपने इस लॉन्चिंग से काफी खुश हैं और थोड़ी नर्वस भी हैं और अपनी तैयारी में जोर शोर से लगी हुई हैं रंगमंच की दुनिया में अपनी अभिनय का लोहा मनवा चुकी है निभा सिंह अपने अभिनय से नया आयाम को लिखे यही उनका सपना है l
फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर समीर चाहर की माने तो फिल्म के लिए बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं से बातचीत अंतिम पङाव पर है बहुत जल्द सारे मुख्य अभिनेताओं को फाइनल कर फिल्म का अनाउंसमेंट भव्य पैमाने पर मुंबई में किया जाएगा ।