हाल ही में हुए वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के चुनावों में रामा मेहरा इलेक्शन जीत कर कमेटी के कोर मेंबर बने. बता दें कि रामा मेहरा प्रोडूसर के साथ-साथ फिल्म निर्देशक, लेखक और एक्टर भी हैं. 15 नवंबर 2019 को उनके लेखन व निर्देशन में बनी फिल्म कीप सेफ डिस्टेंस ऑल इंडिया रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर 1 नवंबर को रिलीज हुआ था जिसका फिल्म बाजार में अभी तक सकारात्मक असर दिखाई देता है.
आज 12 नवंबर को वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के कार्यालय में पूरी कमेटी ने फिल्म कीप सेफ डिस्टेंस के लिए डायरेक्टर रामा मेहरा को अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी. एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम शिर्के ने फिल्म का ट्रेलर देखकर कहा कि फिल्म को वाकई बहुत अच्छे ढंग से फिल्माया गया है. एसोसिएशन के महासचिव दिलीप दलवी का कहना है कि फिल्म के दमदार डायलॉग इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट कराएंगे.
फिल्म की पब्लिसिटी को प्रमोट करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम शिर्के,महासचिव दिलीप दलवी,राजेश मित्तल,चांदनी गुप्ता धमेद्र मेहरा, दिनेश अशिवाल, हीरा चंद दंड ,जावेद रहमान खान, महावीर जैन,रामा मेहरा ,रविंद्र प्रसाद सिन्हा ,रविंद्र अरोरा,सुभाष दुरगकर आदि मौजूद रहे. रामा मेहरा ने बताया कि फिल्म पूरे भारत में 450 स्क्रीन में रिलीज हो रही है. मुंबई में फिल्म कीप सेफ डिस्टेंस को 10 मल्टीप्लेक्स स्क्रीन मिली है.