Rama Dhanraj Acting School Mumbai :बॉलीवुड दुनिया एक हसीन सपना है. परंतु यहां सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है आपको बता दें कि इस कठिन रास्ते पर चलने के लिए एक सही मार्गदर्शन भी जरूरी है. हाल ही में हमारी बातचीत रमा धनराज प्रोडक्शन के ओनर विष्णु धनराज शर्मा से हुई. उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी अब मुंबई में प्रोडक्शन हाउस के साथ-साथ अपना एक्टिंग स्कूल भी संचालित कर रही है. आपको बता दें कि विष्णु धनराज शर्मा द्वारा वर्ष 2019 में फीचर फिल्म Keep Safe Distance का सफल निर्माण किया गया. इस फिल्म में शाहबाज खान किरण कुमार, मुस्ताक खान, प्रदीप काबरा सागरिका नेहा जैसे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नजर आए.
मीडिया से बातचीत में विष्णु धनराज शर्मा ने बताया कि Rama Dhanraj Production & Acting School Mumbai अपने स्टूडेंट के लिए बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ वर्क प्लेसमेंट के लिए भी प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि एक्टिंग स्कूल में 6 महीने का मान्यता प्राप्त एक्टिंग कोर्स करवाया जा रहा है. जिसमें कुछ विशेष बिंदु इस प्रकार हैं.
* 6 महीने का मान्यता प्राप्त एक्टिंग कोर्स
* आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए 35% स्कॉलरशिप
* 100% वर्क प्लेसमेंट
* विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं
* फ्रेंडली एनवायरमेंट
* NSD पास आउट टीचर्स और फैकल्टी
* मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट
* एसोसिएशन आर्टिस्ट कार्ड
* पोर्टफोलियो सुविधा
विष्णु धनराज शर्मा ने बताया कि एक्टिंग एक ऐसी कला है जिसे सीखने के लिए एक फ्रेंडली एनवायरमेंट की जरूरत होती है. उनकी टीम स्टूडेंट के साथ उसी प्रोसेस में काम करती है. उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके द्वारा कई स्टूडेंट को बॉलीवुड जगत में कई अच्छे ऑफर मिले हैं.
विष्णु धनराज शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा लगातार कई नए प्रोजेक्ट बनाए जाते हैं जिनमें सर्वप्रथम प्राथमिकता रमा धनराज प्रोडक्शन और एक्टिंग स्कूल के विद्यार्थियों को दी जाती है. हाल ही में उनकी एक फिल्म सपना की शूटिंग पूरी हुई आगे भी उनके प्रोजेक्ट्स लगातार लाइन अप हैं जिनकी शूटिंग जल्द ही की जाएगी.