Rajya Sabha Election 2020 : राज्यसभा की 55 रिक्त सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे. जिन राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है उनमें उपसभापति हरिवंश, मोतीलाल वोरा, रामदास आठवले, दिग्विजय सिंह, डॉ संजय सिंह, कुमारी शैलजा, विजय गोयल, प्रेमचंद गुप्ता, तिरुचि शिवा जैसे बड़े नाम भी शामिल है.
बता दें कि यह चुनाव 17 राज्यों की 55 सीटों पर होने जा रहे हैं अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी BJP को इस चुनाव में 12 से 13 सीटें मिल सकती है जबकि कांग्रेस को इस चुनाव में 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है. चुनाव आयोग के अनुसार 6 मार्च को इस चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार 13 तारीख को नामांकन भरेंगे जिसके बाद सभी उम्मीदवारों की स्क्रूटनी 16 मार्च तक कर दी जाएगी. नाम वापस लेने के लिए 18 मार्च तक का समय उम्मीदवारों के पास होगा. 26 मार्च को राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होगा और यदि सब कुछ नियोजित रहा तो नतीजे भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे.
राज्यसभा की चुनावी सीटों पर वर्तमान में राजनीतिक पार्टियों की स्थिति
पार्टी सीटें
भाजपा 14
कांग्रेस 13
अन्नाद्रमुक 4
तृणमूल कांग्रेस 4
बीजद 3
जद-यू 3
निर्दलीय 3
राकांपा 2
द्रमुक 1
शिवसेना 1
तेदेपा 1
टीआरएस 1
राजद 1
माकपा 1
इनेलोद 1
बोडोलैंड पीपुल्स 1
आरपीआई-ए 1
कुल सीटें 55
यह भी पढ़ें : दिल्ली में रुकने का नाम नहीं ले रहा हिंसा का खेल, आखिर कौन है इसके पीछे, यह कहा गौतम गंभीर ने…