लॉकडाउन के दौरान राजू रहिकवार (Raju Rahikwar) को एक मिमिक्री आर्टिस्ट का कॉल आया जिसने उनसे मात्र 500 रुपये की माँग की, राजू रहिकवार (Raju Rahikwar) ने तुरंत उन्हें 500 रुपये भेजे. कुछ समय बाद कोरोना काल में ही ब्लैकदेवा नामका मशहूर व् टैलेंटेड कलाकार का निधन हुआ. अंतिम यात्रा में शामिल हुए राजू रहिकवार (Raju Rahikwar) ने शमशान के बाहर नागेश भुरभुरे (Nagesh Bhurbhure) के साथ मिलकर चाय और पानी की सेवा की. कोरोना के दौरान ही एक और कलाकार राम कुमार (Ram Kumar) का निधन हुआ. उनके परिवार की सहायता भी सभी लुकलाइक कलाकारों ने मिलकर की एवं उनके अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए.
आपको बता दें कि राजू रहिकवार (Raju Rahikwar) जूनियर शाहरुख़ जो समाज सेवा भी करते हैं, उनका कहना है कि उन्हें सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की तरफ से 3000 रूपए, आदरणीय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तरफ से 1500 रुपये, CINTA एसोसिएशन की तरफ से 4000 रुपये, अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तरफ से 3000 रुपये की मदद मिली. राजू ने इन पैसो से सभी जरूरतमंद कलाकारों, लुकलाइक्स की मदद की. राजू रहिकवार (Raju Rahikwar) की कंपनी टाइम वर्ल्ड एंटरटेनमेंट (Time World Entertainment) के द्वारा कई छोटे मोटे कलाकरों को राशन किट बांटी जाने की खबर उनसे जुड़े लगभग हर कलाकार तक पहुँच गई. राजू का कहना है कि सुबह वह सोने ही वाले थे कि उनके मोबाइल पर एक महिला कलाकार का कॉल आया और राजू और उनकी कंपनी द्वारा राशन किट बांटे जाने की बात का हवाला देते हुए उस कलाकार ने राजू रहिकवार (Raju Rahikwar) से अपने परिवार के लिए सहायता मांगी. कलाकार का कहना था कि भूख से कहीं वह व उसका परिवार मर ना जाये … और इतना कहते ही वह रोने लगी. साथ ही उसने कहा कि काम ना सही तोह राशन ही मिल जाता तो बड़ी मेहरबानी होती. राजू रहिकवार (Raju Rahikwar) ने उस महिला कलाकार को यकीन दिलाया कि वह चिंता ना करे, वह उसके लिए कुछ न कुछ बंदोवस्त करके उसकी मदद अवश्य करेंगे.
अगले ही पल राजू रहिकवार (Raju Rahikwar) ने अपने मित्र सुभाष दवे (Subhash Dave) को कॉल लगाया और उन्होंने उनसे बोला कि क्यों न वह इंडस्ट्री के कलाकार जैसे लुकलाइक्स, म्यूजिशियन, सिंगर, मिमिक्री आर्टिस्ट, स्पॉट दादा, करैक्टर आर्टिस्ट, डबिंग आर्टिस्ट, मेक-उप आर्टिस्ट एवं अन्य को राशन किट जैसी जीवन उपयोगी वस्तुओं को प्रदान करे. सुभाष दवे (Subhash Dave) ने राजू रहिकवार (Raju Rahikwar) की बात को सच कर दिखाया और वहाँ से एक नया कारवां चल पड़ा. सुभाष दवे (Subhash Dave) ने अपने सहयोगी मित्र उमेश कोठारी, हेतल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स से बात करके 15 राशन किट राजू रहिक्वर को दिए, और फिर क्या… राजू रहिकवार (Raju Rahikwar) निकल पड़े उन राशन किट को लेकर अपने सभी कलाकरों तक पहुंचाने के लिए.
उसके बाद कई अन्य संस्थाओं जैसे फ़ूड ड्राइव संस्था की तरफ से 16 राशन किट जो भाविन संघवी के जरिये कांटेक्ट में आये, साथ ही दीपक मांगे की तरफ से 3 राशन किट एवं अन्य मधु मंगल प्रभु जी CSHS फाउंडेशन की तरफ से एक राशन किट स्वर्गीय जूनियर हिमेश रेशमिया कि वाइफ को दिया गया, देवांग देसी ने स्वर्गीय जूनियर जैकी श्रॉफ कि वाइफ को डायरेक्ट बैंक ट्रान्सफर किये.
टाइम वर्ल्ड एंटरटेनमेंट (Time World Entertainment) के ओनर राजू रहिकवार जूनियर शाहरुख़ ने कई जगह से इकट्ठी राशन किट को सभी कलाकारों के घरों तक पहुँचाया है, जिसके लिए गाडी, पट्रोल M/S Bollywood Film Equipments के ओनर राजेश मलाया (Rrajesh Mallaya) की तरफ से दिया गया है. रफ़ीक शैख़ ने भी राशन किट को बाँटने में मदद की.
राजू रहिकवार का कहना है ,” यदि मेरे सिर झुकाने ने मेरे कलाकरों की मदद होती है तो मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूँगा जिन्होंने मेरे कलाकरों को राशन किट दी हैं. साथ ही मुझ जिहोने मुझ पर व् मेरी कंपनी टाइम वर्ल्ड एंटरटेनमेंट पर विश्वास करके मेरे कलाकरों की मदद के लिए मुझे राशन किट दी है मैं उनके कोई भी सामाजिक शोज, बर्थडे पार्टी, वेडिंग या कोपरेटिव शो फ्री ऑफ़ कास्ट में करूँगा. जो लोग ये लेख पढ़ रहे हैं और कलरों की मदद करना चाहते हैं तो वह timeworldentertainment@gmail.com पर मेल के जरिये कांटेक्ट कर सकते हैं. मैं एक बार फिर सिर झुकाकर सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा.