11 दिसंबर 2020 को राजस्थान की पहली VFX फिल्म “भोज बगड़ावत भारत” (Film Bhoj Bagdawat Bharat ) को ओटीटी प्लेटफॉर्म RDX MOVIES पर रिलीज किया जा रहा है .
फिल्म “भोज बगड़ावत भारत” पहली राजस्थानी vfx फिल्म है. अब इस फिल्म को हिंदी भाषा में भी डब किया गया है. फिल्म की कहानी बगड़ावतों को भगवान शंकर से मिले वरदान और राजा सवाईभोज पर आधारित है.फिल्म के निर्माता बीआर सैनी व हेमंत सीरवी तथा सह निर्माता जगदीश कछवाह है जबकि फिल्म का लेखन-निर्देशन कल्याण सीरवी ने किया है.संगीत मिलन-हरीश ने दिया है तथा गीत अशोक दाधीच व ऊर्जा साऊ ने लिखे हैं. डीओपीएएम जॉन आनंद हैं.
RDX MOVIES के मैनेजिंग डायरेक्टर विष्णु मौर्या ने बताया कि दर्शक फिल्म को देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर घर बैठे फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं.
डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rdx.movies