Railway Track Vegetable Market – दुनिया इतनी बड़ी है कि एक साल में भी हम पूरी दुनिया घूम नही सकते। दुनिया के हर एक देश में ऐसा कुछ अनोखा देखने जैसा है, जो किसी अन्य देश में नही होगा। हर एक देश की अपना अपना एक अलग पहचान होती है, जिससे वह उनकी पहचान बन जाती है। और पूरी दुनिया इस देश को उस पहचान के जरिए जानने लगती है। आज हम ऐसे हि एक देश के बारे में बताने वाले है, जहां दूर दूर से लोग उस जगह को भेट देने आते है।
आज के समय सोशल मीडिया सभी उसे करते है। सोशल मीडिया पर काफी तेज में सभी जगह तस्वीरे, विडियोज वायरल होते हैं। घर बैठकर हि हम पूरी दुनिया कि सैर कर सकते है। ऐसे में हि आपने एक रेलवे ट्रैक सब्जी मंडी का वीडियो तो देखा हि होगा, जो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस जगह की बहुत प्रशंसा कर रह है। सभी यूजर्स जानने के लिए बेताब होंगें कि आखिरकार कौनसी जगह है यह। तो चलिए इस आर्टिकल कर जरिए हम आपको इस जगह से जुड़ी जानकारी देते है।
मायक्लोंग थाईलैंड के समुत सोंगखराम प्रांत में एक रेलवे स्टेशन है। स्टेशन के पास की पटरियाँ शहर के केंद्र से होकर गुजरती हैं। हैरानी की बात यह है कि यह इस रास्ते की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। इस बाजार को फोल्डिंग अम्ब्रेला मार्केट कहा जाता है। संकरी सड़क से गुजरने वाली ट्रेन की पटरियों के पास सब्जी की दुकानें हैं। यहां से जितनी देर ट्रेन चलती है उतनी देर तक दुकानदार अपनी दुकानों के परदे मोड़ते हैं और ट्रेन के गुजरते ही दुकानें तुरंत खुल जाती हैं।
यह रेलवे लाइन इतनी मशहूर है कि इसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। यहां एक रेलवे लाइन बाजार के ठीक पास से गुजरती है। यहां सब्जी खरीदने के लिए उपभोक्ता भी आते हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा पर्यटक इस जगह को देखने आते हैं। यह तह बाजार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चलता है।
सब्जियों के अलावा यहां फल, मांस, समुद्री भोजन आदि भी मिलते हैं। थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण के अनुसार, इस दृश्य को दिन में आठ बार देखा जाता है। इसका मतलब है कि ट्रेन महाचाई से मायक्लोंग तक कुल 4 बार जाती है और फिर मायक्लोंग से महाचाई लौटती है।