देश के हर कोने में प्रतिभा का भंडार छुपा हुआ है. सही दिशा मिलने पर अपने सपनों को पूरा करने की इच्छाशक्ति हर किसी में नहीं होती. कई बार लोग परिस्थितियों के आगे विवश होकर अपने सपनों को त्याग देते हैं लेकिन कुछ लोग अपने जुनून पर किसी तरह के प्रेशर को हावी नहीं होने देते. ऐसे ही लोगों की लिस्ट का एक नाम हैं राहुल कुमार पांडे. बिहार के पटना से निकलकर डिजिटल इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले राहुल आज के यूथ के लिए एक रोल मॉडल बनकर सामने आए हैं.
राहुल के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं और आज उनका बेटा उद्यमी बनकर सारी दुनिया में नाम कमा रहा है. रियलिटी शो, ऐप और टेक्नोलॉजी के जमाने में राहुल ने तकनीकी को ही अपना करियर बना लेने में समझदारी दिखाई. नोएडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले राहुल बतौर प्रोफेशन इंजीनियर थे. डिजिटल वर्ल्ड के लिए काम करते हुए बिहार के इस लड़के ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.
बता दें कि राहुल को ग्लोबल स्टार्टअप अवार्ड्स – सार्क पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा चुका है. इतना ही नहीं राहुल कई सेलेब्स के साथ भी काम कर चुके हैं और बिहार की सबसे पहली इनफ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी FNF MEDIA से डिजिटल वर्ल्ड में नाम कमा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी राहुल की काफी फैन फॉलोइंग है.