स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की वेब सीरीज ‘रसभरी’ (Rashbhari) के एक सीन पर प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने कड़ी निंदा की है. आपको बता दें कि यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज की गई है. लेकिन इस वेब सीरीज के रिलीज होते हुए बॉलीवुड में हलचल मच गई जब सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी द्वारा इस वेब सीरीज के सीन पर आपत्ति जताई गई और उन्होंने इस पर एक ट्वीट भी किया.
प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने अपने ट्वीट में लिखा: “वेब सीरीज रसभरी (Rashbhari) को देखकर दुखी हूं, यह बहुत ही गैर जिम्मेदार हरकत है. एक छोटी-सी बच्ची को नशे में धुत लोगों के सामने भड़काऊ डांस करते हुए दिखाया गया है. निर्माताओं और दर्शकों को गंभीरता से इस पर सोचना होगा कि यह फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है या फ्रीडम ऑफ एक्सप्लॉयटेशन है? मनोरंजन की इस विकट इच्छा के लिए हमें बच्चों को बख्श देना चाहिए.”
वही स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) वेब सीरीज सीन को समझाते हुए अपने ट्विटर पर लिखा की “आदर सहित सर, शायद आप scene ग़लत समझ रहे हैं. सीन जो वर्णन किया है उसके ठीक उल्टा है। बच्ची अपने मर्ज़ी से नाच रही है- पिता देख कर झेंप जाता है & शर्मिंदा होता है।नाच उत्तेजक नहीं है, बच्ची बस नाच रही है, वो नहीं जानती समाज उसे भी sexualise करेगा- scene यही दिखाता है”
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने स्वरा भास्कर को आड़े हाथों लेते हुए कमेंट करना शुरू किए एक यूजर ने लिखा कि” अब आंटी सिखाएगी क्या सही है क्या गलत” वही एक दूसरे यूजर ने लिखा कि इनके पास कुछ अच्छा करने को नहीं है तो अब यह समाज में अश्लीलता फैला रहे हैं.