पूजा कौल (pooja kaul) ने अपनी कंपनी organiko की स्थापना कर गधी के दूध से ब्यूटी प्रोडक्ट बनाना स्टार्ट किया आज उनके प्रोडक्ट की डिमांड संपूर्ण विश्व में है. इसी कारण सोलापुर महाराष्ट्र की पूजा कौल इस अनोखे स्टार्टअप के लिए विश्व प्रसिद्ध हो गई है.
जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआत इतिहास की पुरानी कहानी से संबंधित है.मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा (Cleopatra) बहुत सुंदर थी कारण था वह गधी के दूध का इस्तेमाल करती थी ऐसा भी बताया जाता है कि वह अपने स्नान में भी किसका प्रयोग करती थी और इसी उद्देश्य से 700 गधों को उनके लिए नियुक्त किया गया था. यहीं से पूजा को ऐसे प्रोडक्ट बनाने का विचार आया और उन्होंने अपनी कंपनी organiko स्थापना की.
जानकारी से पता चला कि कि गधी के दूध में विटामिन सी, ए, बी और ओमेगा 3 जैसे गुण विद्यमान होते हैं जो कि इंसान की त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. यह सभी त्वचा को तरोताजा रखने में योगदान देते हैं इन्हीं गुणों के कारण चेहरे के दागो से भी छुटकारा पाया जा सकता है.
आसान नहीं था सफर
pooja kaul का organiko को इन ऊंचाइयों पर पहुंचाना आसान नहीं रहा. इसके लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया. भारत की सामाजिक मान्यताओं में ऐसा करना उनके लिए सही नहीं था शुरुआती दिनों में वे खुद भी इसके लिए असहज महसूस करती थी. कभी-कभी तो उनका इस तरह सुबह सुबह दूध लेने जाना उन्हें असुरक्षित भी लगता था. शुरुआत में उनका परिवार भी उनके इस आइडिया पर पूरी तरह राजी नहीं था. मीडिया जानकारी में पूजा ने बताया कि कई बार लोग उनके इस बिजनेस का मजाक उड़ाते थे. लेकिन आज उनकी अपार सफलता के बाद वही लोग उन्हें सैल्यूट करते हैं.
ऐसे हुई शुरुआत
पूजा जब तुलजापुर में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में अपने मास्टर कोर्स कर रही थीं, इस दौरान वह अपने स्थानीय समुदायों में गधे के मालिकों के संपर्क में आईं. शुरुआती दौर में ऐसे किसानों की संख्या मात्र 10 थी. पूजा ने गधी पालन करने वाले किसानों से दूध खरीदना प्रारंभ किया जिसके लिए वह करीबन ₹2000 प्रति लीटर देती थी. उसके बाद पूजा ने विभिन्न तरीकों से जानकारी जुटाकर ब्यूटी प्रोडक्ट बनाना स्टार्ट किया.
ऑनलाइन सेलिंग के जरिए विदेशों तक डिमांड
आज पूजा की कंपनी organiko एक बहुत बड़ा नाम बन गया है देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके प्रोडक्ट की डिमांड बनी रहती है. वे अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बेचती है. यदि बात करे कीमत की तो उनके प्रोडक्ट विदेशों में हजारों रुपए में बिकते हैं. उनकी कंपनी दावा करती है कि प्रोडक्ट 100% प्राकृतिक है इसी कारण देसी विदेशी उपभोक्ताओं में उनके प्रोडक्ट की डिमांड जबरदस्त है.
यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि पूजा का यह कदम देश के युवाओं को एक बड़ी ऊर्जा और प्रेरणा देता है. उनके इस प्रयास से कई किसानों और पशु पालकों का व्यापार भी बढ़ रहा है. वास्तव में यदि सच्ची मेहनत से किसी काम को किया जाए तो कोई लक्ष्य बड़ा नहीं यह साबित किया है सोलापुर महाराष्ट्र की पूजा कौल ने…