पूजा हेगड़े ( Pooja Hegde ) एक भारतीय अभिनेत्री है ही, पर साथ ही वह मॉडल भी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म मुगमोदो ( mugmodo ) से की थी। उसके बाद वह तेलुगु फिल्म ओका लैला कोसम ( Oka Laila Kosam ) में नाग चैतन्य ( Naga Chaitanya ) के साथ दिखाई दी। वह 2006 की ऋतिक रोशन के साथ मोहनजो दडो ( mohenjo Daro ) इस हिन्दी फिल्म में नजर आई। और अब वह साउथ के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास ( Prabhas ) के साथ उनकी आगामी फिल्म राधेश्याम ( Radhe Shyam ) के जरिए पर्देपर एकसाथ आनेवाले है।
पूजा हेगड़े ने ज्यादातर साउथ फिल्मों में ही काम किया है। हिन्दी फिल्म मोहनजो दडो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इस में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी और अपने उत्तम अभिनय के वजह से उन्होंने हिन्दी फ़िल्म दुनिया में भी अपना नाम रोशन किया। पूजा हेगड़े भी अब नए प्रोजेट्स को लेकर काफी व्यस्त है। मोस्ट एलिजिबल ( most eligible ), बैचलर ( bachelor ), राधेश्याम ( Radheshyam ), आचार्य ( Acharya ), सर्कस ( circus ), बीस्ट ( beast ), भाईजान ( Bhaijaan ) इन आगामी फिल्मों में पूजा हेगड़े अपनी भूमिका निभानेवाली है।
बाहुबली ( Bahubali ) फिल्म के सफलता के बाद अभिनेता प्रभास के करियर ने एक अलग मोड़ लिया। उनके हिन्दी फिल्म साहो ( saaho ) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल की थी। कई पुराने रिकॉर्ड्स साहो फिल्म ने तोड़ दिए। आदि पुरुष ( aadi purush ), राधेश्याम प्रोजेक्ट्स के जैसे कई अच्छे प्रोजेक्ट्स हालही में प्रभास के हाथ में है। साथ ही प्रभास क्रिति सनोन ( Kriti Sanon ) के साथ आदि पुरुष इस आगामी फिल्म में दिखनेवाले है।
पूजा हेगड़े और प्रभास इन दोनों की मुख्य भूमिका उनकी आगामी फिल्म राधेश्याम में है। साथ ही साथ यह एक रोमांटिक फिल्म होनेवाली है। हालही मे इस फिल्म की रिलीज डेट प्रभासने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 14 जनवरी 2022 को यह फिल्म रिलीज होनेवाली है।
राधेश्याम यह एक रोमांस फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ( Radha Krishna Kumar ) करनेवाले है। यह फिल्म 30 जुलाई 2021 को होनेवाली थी। पर कोरोना के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, इस फिल्म का चित्रीकरन रुकाया गया था। इसलिए अब इस फिल्म की न्यू रिलीज डेट का ऐलान किया है। भूषण कुमार ( Bhushan Kumar ), वामसी ( Vamsi ), प्रमोद प्रसिधा ( Pramod prasiddha ) यह इस फिल्म के निर्माता है। इसी के साथ यह एक बिग बजेट फिल्म रहनेवाली है।