आज दिन बृहस्पतिवार के दिन 7 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. हिंदुस्तान की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक , पी० के० यूनिवर्सिटी (PK University), के चांसलर जगदीश प्रसाद शर्मा (Jagdish Prasad Sharma) द्वारा पूरे देशभर को नवरात्र की शुभकामनायें दी गईं. पी० के० यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल इन्स्टाग्राम पेज पर नवरात्र से संभंधित एक पोस्ट साझा की गई है जिसमे लिखा है, “या देवी सर्वभूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:, शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं !… Jagdish Prasad Sharma, Chancellor, PK University.
आपको बता दें कि हिंदुस्तान के भिन्न-भिन्न शहरों में कॉलेज रखने वाली इस यूनिवर्सिटी के फाउंडर स्वर्गीय श्री महावीर प्रसाद सारस्वत (Shri Mahavir Prasad Saraswat) हैं. पी० के० यूनिवर्सिटी (PK University) बहुत कम समय में पूरे हिंदुस्तान में धीरे- धीरे अपनी जगह बनाती जा रही है. यूनिवर्सिटी के चांसलर जगदीश प्रसाद शर्मा (Jagdish Prasad Sharma) बेहद संजीदा व्यक्तित्व रखते हैं. उनका मानना है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी अच्छे कार्य को करने के लिए साफ मन से अपनी उर्जा लगाता है तो निश्चित रूप से ही उसको सफलता मिलती है, और फिर यदि बात शिक्षा की आती है, तो शिक्षा को बांटने से बेहतर दुनिया में कोई भी अन्य कार्य नहीं हो सकता है. और इसी सोच के साथ वह कार्य करते गये, और वर्तमान में पी० के० यूनिवर्सिटी (PK University) ने देशभर की टॉप यूनिवर्सिटीज में अपनी जगह बना ली है.
यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जीतेंद्र कुमार मिश्रा (Jeetendra Kumar Mishra) ने बताया, ” जिस प्रकार हमारी पूरी टीम मेहनत कर रही है, चाहे वह हमारे शिक्षक हों या अन्य लोग, उस प्रकार मुझे लगता है पी० के० यूनिवर्सिटी (PK University) बहुत जल्द हिंदुस्तान में टॉप-10 यूनिवर्सिटीज में अपनी जगह बना लेगी. पी० के० यूनिवर्सिटी से सम्बंधित कॉलेज सिर्फ एक प्रदेश में नहीं बल्कि हिंदुस्तान के कई शहरों में स्थापित हैं. “