कंपनी ने 10 अक्टूबर को OnePlus 7T सीरीज में एक नया फोन लॉन्च करने को लेकर ट्वीट किया है.हालांकि टीजर में प्रो मॉडल के आने की पुष्टि नहीं. सूत्रों से पता लग रहा है कि कंपनी अक्टूबर महीने में OnePlus 7 Pro लॉन्च कर सकती है. oneplus कंपनी ने ट्वीट के जरिए लिखा है “Thought we were done? Oh we’re just getting started. Watch out for something special oct 10 “. पहले भी कंपनी ने 26 सितंबर को भारत में oneplus tv सीरीज और वनप्लस 7 को एक साथ लॉन्च किया था. HDFC बैंक के बैंकिंग ऑफर पेज में इस बात की पुष्टी की है कि OnePlus का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro अक्टूबर मिड में भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.
HDFC बैंक के SmartBuy ऑफर पेज में वनप्लस के प्रोडक्ट पर इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर की जानकारी शेयर की है. कंपनी के इस ऑफर में फोन और टीवी भी शामिल है.OnePlus 7T Pro सबसे पहले oneplus की वेबसाइट पर आएगा.HDFC बैंक के SmartBuy ऑफर पेज में वनप्लस के प्रोडक्ट पर इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर की जानकारी शेयर की है. यह स्मार्टफोन oneplus,10 अक्टूबर को एक्सक्लूसिव स्टोर और रिटेल पार्टनर्स जैसे क्रोमा और रिलायंस डिजिटल मैं आएगा.
HDFC Bank बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, OnePlus 7T Pro अमेजन पर सेल में 15 अक्टूबर से आएगा. HDFC Bank के कार्ड होल्डर्स को OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर HDFC के कमर्शियल और कॉर्पोरेट कार्ड पर लागू नहीं होते हैं.
इस स्मार्टफोन में मिलेगा स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर
OnePlus 7T Pro के डिजाइन की बात करें तो ये OnePlus 7 Pro की तरह ही हो सकता है. यानी इस अपकमिंग स्मार्टफोन में बेजल लेस कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.65-इंच QHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा.
इसके अलावा पूरी संभावना है कि 7T Pro में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर ही दिया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा. इसकी बैटरी 4,085mAh की हो सकती है.