One plus ने काम समय में ही पूरे विश्व में अपना नाम बनाया है। अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मॉडल और फीचर्स को वजह से one plus के कई चहीते है। One plus अन्य मोबाइल्स से कई प्रमाण में अलग है। one plus टेक्नोलॉजी लिमिटेड इस कम्पनी को आमतौर पर one plus के रूप में जाना जाता हैं। यह एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता है। इसकी स्थापना दिसम्बर 2013 में हुई। दुनियभर के 34 देशों के साथ कई क्षेत्रों में अन्य उत्पादों के बीच कई फोन जारी कर चुकी है।
हालही मे one plus ने नया स्मार्टफोन मॉडल भारत में लॉन्च किया है। उन्होंने भारत के ग्राहकों के लिए अपना नया 5G Smartphone लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन फीचर्स उनके पहले मोबाइल्स के कई प्रमाण में अलग है। भारत के ग्राहकों ने one plus के इस 5G smartphone को खूब पसंद किया है। तो आप जानना चाहते होंगे, की one plus के इस नए स्मार्टफोन में क्या अलग है। तो चलिए इस लेख द्वारा हम आपको इस बात की जानकारी देते है।
One plus 5G Smartphone के पहले डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर की बात करे; तो इस मोबाइल का डिस्प्ले डुअल – सिम यानी की नैनो सिम वाले इस मोबाइल में 6:43 इंच फूल एचडी + ( 1080 + 2400 ) पिक्सल का एमोलेड डिस्प्ले है। इसके आस्पेक्ट रेशियो की बात करे तो यह 20:9 है। यह फोन Android 11 पर आधारित ऑक्सिजन ओएस 11 पर काम करता है।
इस मोबाइल की बैटरी को बात की जाए तो आपको घंटो तक मोबाइल चार्ज करना नही पड़ेगा। 4500 mAh की बैटरी है और 30 टी प्लस तकनीक के साथ आती है। जिसके मदद से यह फोन 30 मिनट में हि 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
हम कौनसा भी फोन खरीदने जाते है, तो पहले हम उस फोन के कैमरा की बाबत जानकारी लेते है। One plus 5G Smartphone का कैमरा भी कुछ अलग है। Oneplus Nord CE 5G के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है और साथ ही साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा बाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर दिया है।
मोबाइल की प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की बात करे तो, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा – कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एंड्रेनो 619 जीपीयू है और फोन में 6 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।
मोबाइल की कनेक्टिविटी और डायमेंशन की बात करे तो, फोन में 5G Bluetooth Version 5.1, 4G LTE, GPS / A – GPS, Wi – Fi 802.11 SC, USB type C, NFC और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए है। और साथ ही साथ फोन के सिक्योरिटी के लिए फोन में इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मोबाइल की लम्बाई – चौड़ाई 159.2×73.5×7.9 मिलीमीटर है और वजन 170 ग्राम है।
अभी हम आपको बता देते है की रैम को देखते हुए इस मोबाइल की कीमत क्या है। Oneplus Nord CE 5G Smartphone के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 22,999 रुपए है। 8GB रैम और 128GB वेरिएंट का दाम 24,999 रूपए है। तो वही 12GB रैम और 256GB वेरिएंट का दाम 27,999 रुपए है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट है, Blue Void, Charcoal Ink, Silver Ray और ग्राहक इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को ई – कॉमर्स साइड amazon से भी खरीद सकते है।