Omicron Virus – साल 2019 के बाद हम सभी की लाइफ स्टाइल में कई बदलाव आए। हमने जिस चीज के बारे में सोचा नहीं था के ऐसा भी कभी हो सकता है, उस हालात में पूरी दुनिया जी रही है। कोरोना वाइरस इस खतरनाक वाइरस ने पूरी दुनिया को एक झटके में बदल दिया है। कई लोग इस वाइरस के वजह से मारे गए साथ हि कइयों कि नौकरियां भी उनके हाथों से चली गई है। 2020 के शुरू होते हि सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया साथ हि अन्य देशों कि हालात ठीक नही थी। इसी को देखकर उन्होंने भी लॉकडाउन को मंजूरी दि। पूरी दुनिया का व्यवहार बंद होने के कारण कई बड़ी बड़ी कंपनियों को भी ताला लगा।
अब देखा जाए तो सरकार ने पूरे देश वासियों को टीकाकरण करने कहा है। ऐसे में कोरोना वाइरस के केसेस देखा जाएं तो कहीं पे बढ़ भी रहे है और कम भी नजर आ रहे है। ऐसे में हि कोरोना वाइरस का यह संकट खत्म नहीं हुआ ओमिक्रॉन इस नए गंभीर वाइरस ने पूरी दुनिया को खामोश किया है। कहां जा रहा है कि यह वाइरस कोरोना वाइरस से कई गुना अफेक्टेड है और उसके लक्षणों को जानना मुश्किल है। हालाकि देखा जाए तो ओमिक्रॉन वाइरस के लक्षणों के बारे में ज्यादातर लोग जानते नही है और आप इस वाइरस को हल्का भी नही ले सकते। इसलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ओमिक्रॉन इस खतरनाक वाइरस के लक्षणों के बारे में बतानेवाले है जो जानकारी पूर्वक है।
हालांकि अभी तक ओमिक्रॉन पर पर्याप्त शोध नहीं हुआ है, लेकिन 90% संक्रमणों में देखे जाने वाले लक्षण बहुत समान हैं। कुछ लक्षण कोरोना से मिलते-जुलते हैं लेकिन कुछ बिल्कुल अलग हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग लक्षणों का अनुभव होने पर ओमिक्रॉन की जांच कराने की अपील की है।
ये लक्षण सामान्य फ्लू के समान होते हैं और 90% संक्रमणों में मौजूद होते हैं। अमेरिकन रिसर्च टीम के अनुसार, 90% संक्रमण में सूखी खांसी और गले में खराश आम लक्षण हैं। अन्य लक्षणों में चक्कर आना, ठंड लगना और नाक बहना शामिल हैं, लेकिन वे हल्के होते हैं। ओमिक्रॉन को प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करने के लिए दिखाया गया है।