मध्यप्रदेश के सागर जिले में डॉक्टरों की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। घटना यहां के बीना स्थित सिविल अस्पताल की है। डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग हेड मास्टर को गुरुवार रात मृत घोषित कर मॉर्चुरी भेज दिया। शुक्रवार सुबह 7.30 बजे पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंची तो बुजुर्ग की सांसें चलती मिलीं। इसके बाद फौरन इलाज शुरू हुआ, लेकिन तीन घंटे के अंदर बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, 72 साल के किशन सोनी नौगांव (छतरपुर) के रहने वाले थे। 14 जून को बीना के अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके भाई दिनेश ने बताया कि किशन प्राइवेट स्कूल में हेड मास्टर थे। ट्यूशन पढ़ाने के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे तो 6 जून को नौगांव थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।