फिल्म पानीपत को लेकर कई विवाद चल रहे हैं पिछले दिनों अफगानिस्तान में हुए विवाद के बाद अब राजस्थान भरतपुर के विश्वेंद्र सिंह ने भी फिल्म के कई तथ्यों को लेकर आपत्ति जताई है. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का कहना है कि यह फिल्म भरतपुर के जाट समाज की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रही है.
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ट्वीट कर फिल्म को बंद करने की मांग की. उन्होंने लिखा कि उत्तर भारत जिनमें मुख्य राजस्थान, हरियाणा में जाट समुदाय के विरोध के बाद इस फिल्म पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा देना चाहिए अन्यथा इसके दुष्प्रभाव प्रशासन को झेलने पड़ सकते हैं . यह बहुत ही दुख की बात है कि ऐतिहासिक घटनाओं को छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट जैसे महान हस्ती को गलत तरीके से पेश किया गया है
आपको बता दें कि विश्वेंद्र सिंह महाराजा सूरजमल की 14वी पीढ़ी है. विश्वेंद्र सिंह का कहना है कि जब मराठा पानीपत का युद्ध हार कर लौटे थे तो महाराजा सूरजमल ने मराठा सेना को छह में बना दी थी. विश्वेंद्र सिंह ने फिल्में सूरजमल के चरित्र को लेकर अपना विरोध दिखाया है.
इससे पूर्व फिल्म पद्मावत को भी राजस्थान में करणी सेना का भारी विरोध झेलना पड़ा था. फिल्म के प्रसारण को रोकने के लिए वसुंधरा राजे समेत हनुमान बेनीवाल, करोड़ी लाल मीणा आदि शामिल हैं.