मारुति सुजुकी कम बजट में एक और नई कार लांच करने जा रही है.कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इसकी नई डिजाइन को पेश किया था .जानकारी के अनुसार एंट्री लेवल सेगमेंट मैं मारुति एस-प्रेसो कड़ी टक्कर दे सकती है.इसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए से नीचे होगी. जोकि फुल फीचर्स के साथ 6 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हो सकती है.
मारुति ने इस कार के 4 मॉडल तैयार किए हैं. जिनमें स्टैंडर्ड ,एलएक्सआई. वीएक्सआई, और वीएक्सआई+ हैं. यह कार bs6 मानकों से लैस होगी .माइलेज अच्छा हो इसके लिए इसमें 1.0 पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका अनुमानित एवरेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर होगा जो कि 67 बीएचपी पावर देगा 5 स्पीड मैनुअल और एमटी गियर बॉक्स विकल्प के साथ में यह कार नजर आएगी.
मारुति एस-प्रेसो का लुक कुछ हद तक एसयूवी जैसा है, जिसकी वजह से इसे छोटी एसयूवी भी कहा जा रहा है.फ्रंट और रियर बंपर काफी भारी-भरकम हैं. और कार का ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा है. एस-प्रेसो को मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसके चलते यह अपडेटेड क्रैश टेस्ट नॉर्म्स पर खरी उतर सकेगी. खास बात यह भी है कि इस कार का वजन भी कम होगा.
एस-प्रेसो में एक छोटा इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लैक डैशबोर्ड और फैब्रिक सीटें दी जाएंगी. इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, फ्रंट पावर विंडो और डुअल एयरबैग्स के ऑप्शन दिए जाएंगे.