पुणे: यातायात नियमों की अवहेलना भारत में आम सी बात है. कुछ दिनों पहले पुणे में एक अधेड़ महिला जिनका नाम निर्मला गोखले(Nirmala Gokhale) बताया जा रहा है ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों को यह महिला जमकर लताड़ रही है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल घटना यह है कि रोड पर ट्रैफिक के दौरान कुछ लोग फुटपाथ पर अपने दोपहिया वाहन चलाने लगे तब निर्मला गोखले उनके सामने आ खड़ी हुई और कहने लगी गाड़ी मेरे ऊपर से लेकर जाओ. आसपास के लोग उनकी इस मुहिम में शामिल हो गए और रोड पर चलने वाले लोगों को समझाने लगे. किसी ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुणे सिटी पुलिस ने उनके ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से Nirmala Gokhale के सार्थक कदम को सराहा और सभी लोगों को ट्रैफिक के नियमों की पालना करने की सलाह दी. भारत में रोज हजारों लोग सड़क हादसों के शिकार होते हैं. अधिकतर मामलों में देखा गया है कि दुर्घटना का कारण लापरवाही और यातायात नियमों की अवहेलना होती है.