निर्भया गैंग रेप केस : लंबे समय से निर्भया गैंग रेप के दोषियों का मामला कोर्ट में चल रहा है. कई बार फांसी की सजा की घोषणा हुई हुई परंतु कानूनी दांवपेच के चलते यह तारीख आगे बढ़ती जा रही थी. अब फिलहाल इस प्रकरण के दोषी मुकेश सिंह, विनय शर्मा, अक्षय ठाकुर और पवन गुप्ता के सभी कानूनी दांवपेच पूरे हो चुके हैं.
भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने इस मामले के चौथे दोषी पवन गुप्ता क्षमा प्रार्थना को ठुकरा दिया है बता दें कि बाकी के तीन आरोपियों की क्षमा याचिका पहले ही खारिज कर दी गई है. निर्भया गैंग रेप केस के मामले में 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे दोषियों को फांसी मिलना लगभग तय हो चुका है.
इससे पूर्व निर्भया की मां आशा देवी कई बार अपनी व्यथा कोट और मीडिया को बता चुकी थी उनका कहना था कि फांसी की तारीख बार-बार बदल रही है पूरा देश जिस व्यथा को लेकर आंसू बहा रहा है उस मामले में कोर्ट का इतना लंबा समय लेना अत्यंत दुख की बात है.
16 दिसम्बर 2012 भारत की राजधानी दिल्ली में यह शर्मनाक घटना हुई थी जिसके बाद से सोशल मीडिया पर पूरे देश में उग्र और शांति प्रदर्शन हुए. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी काफी निंदा हुई. तमाम सामाजिक संगठनों ने इसके लिए प्रदर्शन किए समाज और मीडिया ने इस पीड़िता को निर्भया नाम दिया. अब फिलहाल 20 मार्च को इन दुष्कर्मीयों को फांसी की सजा मिल जाएगी परंतु बड़ा सवाल यह है कि भारतवर्ष में स्त्रियों की सुरक्षा का स्तर आज भी काफी दयनीय स्थिति में नजर आता है.
Nirbhaya gang rape case मामले की अगली अपडेट्स के लिए Media Hindustan में बने रहे…