New OTT Plans : डेढ़ साल पहले कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के वजह से सभी मल्टीलपेक्स, थिएटर्स को टाला लगाया दिया था। इसलिए सभी दर्शकों को आगमी फिल्में देखना मुश्किल होते जा रहा था। ऐसे में लॉकडाउन के दिनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों का हाथ थामा। नेटफ्लिक्स, अमेजॉन और डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आगामी फिल्में और वेब सिरीज को देखते हुए सभी का मनोरंजन होता था। अब नए साल के दौरान नेटफ्लिक्स, अमेजॉन और डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कीमतों पर बदलाव किए है। चलिए आज इस आर्टिकल द्वारा हम आपको इन किमतों के बारे में जानकारी देते है।
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भारतीय यूजर्स के लिए अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों को नीचे लाया है। नेटफ्लिक्स का यह फैसला डिजनी प्लस हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच आया है। ऐसे में हि नेटफ्लिक्स ने इस प्रतियोगिता में अपने यूजर्स के को बढ़ाने या खोए हुए यूजर्स को वापस पाने के लिए सब्सक्रिप्शन की लागत की है। नेटफ्लिक्स ने मोबाइल प्लान की कीमत 199 प्रति माह से बढ़ाकर 149 रुपए प्रति माह कर दी है।
इस साल की शुरुआत में डिजनी प्लस होटस्टार ने अपने मोबाइल और प्रीमियम ऑफरिंग प्लान में बदलाव किए थे । नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम के सबसे बेसिक प्लान की कीमत 200 रुपए प्रति माह है, जबकि डिजनी प्लस हॉटस्टार के सबसे बेसिक प्लान की कीमत 499 रुपए प्रति वर्ष थी।
इन बदलावों के साथ नेटफ्लिक्स की कीमतें अब 149 रुपए प्रति माह से शुरू हो रही है। साथ हि नेटफ्लिक्स ने अपने अन्य प्लान्स की कीमत में भी लगभग 60 फीसदी की कटौती की है। 2016 में भारत में नेटफ्लिक्स को लॉन्च होने के बाद पहली बार नेटफ्लिक्स ने अपनी कीमतों में कमी की है।
- नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान
- पहले – 199 रुपए प्रति माह
- अभी – 149 रुपए प्रति माह
- नेटफ्लिक्स का स्टैंडर्ड प्लान
- पहले – 649 रुपए प्रति माह
- अभी – 499 रुपए प्रति माह
अब बात करते है अमेजॉन प्राइम वीडियो के सब्सक्रिप्शन प्लान के नारे में। अमेजॉन प्राइम वीडियो के नए सब्सक्रिप्शन प्लान 13 दिसंबर से लागू हुई है । मासिक प्राइम मेंबरशिप जो पहले 129 रुपए थी अब 179 रुपए हुई है । इसीके साथ तिमाही सब्सक्रिप्शन को 329 रुपए से घटाकर 459 रुपए और साल के सब्सक्रिप्शन को 999 रुपए से घटाकर 1499 रुपए कर दिया है।