बॉलीवुड न्यूज : बॉलीवुड का अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla ) इनकी गुरुवार के दिन याने की 2 सितंबर को उनकी हार्ट अटैक से मौत हुई। सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक गुजर जाने से सिनेदुनिया में भी शांति फैली हुई है। मुम्बई के कूपर अस्पताल में उन्होंने आखरी सांस ली है। उनके परिवार, दोस्तों, फैन्स के साथ साथ उनके जाने से मनोरंजन जगह में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ऐसे में ही हालाकि देश में से सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी जा रही है। जैसी ही 2 सितंबर के दिन सिद्धार्थ के गुजर जाने की खबर सभी को मिली, तभी से सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की ही खबरे थी। साथ ही उनके कई फैन्स और कलाकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए और उनकी संबंधित यादों को ताजा करने के लिए उनको तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की। पर आप यह पढ़कर हैरान हो जाएंगे की, सोशल मीडिया पर कुछ लोग सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा साउथ के सुपरस्टार ( South Superstar Actor ) अभिनेता सिद्धार्थ ( Sidhharth ) इन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।
बॉलीवुड कि सुपरहिट फिल्म रंग दे बसंती फेम और साउथ के सुपरस्टार सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी गई है। नेटीजेन्स की यह नतखटता शर्मलायक है। साथ ही यह पोस्ट इतनी वाइरल हो रही है, की इसपर कइयों ने कमेंट्स भी की हैं। फोटो शेयर करते हुए उसपर R.I.P सिद्धार्थ ऐसा लिखा गया है। यह तस्वीर देखकर अभिनेता अधिक क्रोधित हुए है।
इसके पहले भी सिद्धार्थ के साथ ऐसी घटना हुई है, ऐसा उन्होने कहां है। एक यूट्यूब चैनल ने उन्हे मृत घोषित किया था। इससे उनके फैन्स ने भी उस समय श्रद्धांजलि देने शुरुआत की भी। परंतु सिद्धार्थ ने इस बात पर बड़ी कारवाई की और उन्हें तगड़ा जवाब दिया।
सिद्धार्थ शुक्ला के ऐसे अचानक से चले जाने से सभी दुखित है। सिद्धार्थ के दोस्त डॉ. जयेश ठाकर ( Jayesh Thaker ) इन्होने हालही में अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहां है की, दोस्तों, अपने परिवार और दोस्तों से बात कीजिए, अकेले न रहिए। एक युवती को काल रात अस्पताल में दखल कर दिया है, जो की वह सिद्धार्थ की फैन थी। क्योंकि वह वॉशरूम में बेहोश हालात में गिरे हुई नजर आयी। और आगे एक पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा है की, सिद्धार्थ के प्रशंसकों में एक प्रशंसक आंशिक कोमा में हैं। कृपया उसके लिए प्रार्थना कीजिए। आज सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स की ऐसी हालात है, जो अभी तक दुःखी है।
इसलिए नेटीजेन्स से यही विनंती है की इस दुःखत घटनाओं में अपनी नटखटता बाजू में रखे। और इस किसी भी कलाकार या व्यक्ति को मृत साबित करने की गलती दोबारा न करें। जैसे हालही में साउथ सुपरस्टार अभिनेता सिद्धार्थ की कि है। इसीके साथ ही सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा उन नेटीजेन्स को तगड़ा जवाब दिया है।
Bollywood News बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।