हा कक्कर का नया पंजाबी गाना वाह वई वाह (wah wai wahh) का ऑफिशियल वीडियो टी सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है. इस गाने को सुख ई म्यूजिकल डाक्टर्ज और नेहा कक्कड़ दोनों ने मिलकर शानदार गाया. नेहा कक्कड़ के इस गाने को पहले दिन में दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया.
 पंजाबी संगीत जगत सिंगर्स आपस में सहयोग के लिए जाने जाते है. इसी कारण देश में ही नहीं जबकि विदेशों में भी पंजाबी गानों ने धूम मचा रखी है. 
 बता दें कि इस गाने का म्यूजिक सुख ई म्यूजिकल डाक्टर्ज और लिरिक्स  जानी (jaani) ने लिखे हैं. इस गाने का डायरेक्शन पंजाबी गानों के फेमस डायरेक्टर  अरविंद खैरा  ने किया है. अब देखना यह होगा यह गाना आने वाले दिनों में कितना हिट होता है.
देखिए पूरा वीडियो..
 
			 
			






