हम सभी जानते हैं की नवमी को माँ सिद्धिदात्री की पूजा होती है, इसी के साथ बताते चलें कि आज अर्थात 7 अक्तूबर 2019 को इस वर्ष नवमी मनाई जा रही है जिसके चलते माँ सिद्धिदात्री की पूजा के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ जमा हो रही है
बता दें कि हिन्दू धर्म के अनुसार नवरात्र नौ दिनों में पूर्ण होती हैं जिसमे नौ देवियों के लिए भक्तगण पूजा करते हैं या व्रत रखते हैं. अंतिम दिन नवमी के बाद दशहरा मनाया जाता है.
नवरात्र में नौ देवियाँ इस प्रकार हैं
- शैलपुत्री
- ब्रह्मचारिणी
- चंद्रघंटा
- कूष्मांडा
- स्कंदमाता
- कात्यायिनी
- कालरात्रि
- महागौरी
- सिद्धिदात्री
नवरात्र को लेकर ऐसा मानना है यदि नौ दिन कोई देवी माँ के लिए व्रत रहकर पूजा करता है तोह उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. अंतिम देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने से यश, बल और धन की प्राप्ति होती है.