# Naman Sharma # Anurag Thakur
कोटा बीजेपी युवा नेता नमन शर्मा (Naman sharma) ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)से मिलकर एजुकेशन सेक्टर के लिए दिए गए 99,300,0000 करोड़ के प्रस्ताव को सराहा और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. नमन शर्मा ने बताया कि मंत्री महोदय ने स्किल डेवलपमेंट के लिए भी 3000 करोड़ का प्रस्ताव रखा है.
देश में युवाओं को सशक्त और शैक्षिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए इस तरह के कदम जरूरी है. स्किल डेवलपमेंट के तहत युवा कई क्षेत्रों में अलग-अलग हुनर को सीख कर रोजगार पा सकते हैं. क्योंकि भारत देश एक बहु जनसंख्या वाला देश है देश का प्रत्येक नागरिक यदि किसी न किसी कार्य में सम्मिलित हो तो यहां की बहु जनसंख्या जो देश के कमजोरी है वह देश की सबसे बड़ी ताकत भी बन सकती है.
नमन शर्मा ने कहा कि देश के युवा रोजगार चाहते हैं उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार यदि काम मिले तो वह दिन दूर नहीं जब भारत एक विकसित देश की श्रेणी में खड़ा होगा.