बॉलीवुड के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिक्स राइटर प्रवीण भारद्वाज (Praveen Bharadwaj) लगातार अपने संगीत के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछली रात जन्माष्टमी के दिन शाम के समय प्रवीण भारद्वाज ने व्हाट्सएप के जरिए अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात कही. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि बीती शाम को उन्होंने अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉगिन किया परंतु यह लोग इन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में उन्होंने अपनी डिजिटल टीम से बात की जिसके बाद फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात पता चली.
इससे पहले इन बॉलीवुड दिग्गजों के अकाउंट भी हो चुके हैं हैक
श्रुति हासन: साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेर चुकी Shruti Haasan का अकाउंट हैक हो गया था. इसके बारे में उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी दी .
अमीषा पटेल : कुछ महीनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की खबरें सामने आई थी. जिसके बाद उन्होंने मुंबई साइबर पुलिस तुरंत इसकी शिकायत की. हालांकि कुछ समय बाद यह अकाउंट रिकवर कर लिया गया.
अमिताभ बच्चन: सोशल मीडिया हैकिंग के इस जाल से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नहीं बच पाए.उनका अकाउंट हैक हो जाने के बाद हैकर ने उस पर कई अडल्ट साइट्स को फॉलो कर दिया था, जिसकी जानकारी खुद अमिताभ को देनी पड़ी थी.
करण जौहर: बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक चुके हैं. हैकर्स ने उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लोगों को मैसेज करना शुरू कर दिया. जिसके बाद करण जौहर ने बताया कि उनके ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ हुई है, और उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है.
जॉन अब्राहम : कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया. जिसके बाद अब्राहम के सोशल मीडिया अकाउंट से सभी पोस्ट अचानक डिलीट हो गए. हालांकि बाद में इस अकाउंट को भी रिकवर कर लिया गया.
रातो रात रिकवर किया गया प्रवीण भारद्वाज का अकाउंट
मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रवीण भारद्वाज के अकाउंट हैक होने के बाद तुरंत उन्होंने अपने डिजिटल टीम को इसकी सूचना दी. जिसके थोड़े ही समय बाद उनका अकाउंट रिकवर कर लिया गया. हालांकि अभी तक उनके फेसबुक अकाउंट से किसी भी तरह की छेड़छाड़ और मैसेज की सूचना नहीं मिली है.