Mumbai Nirbhaya Squad – हम अभी भी कह नहीं सकते कि इंडिया में अभी भी एक महिला सुरक्षित है। पूरे सौ प्रतिशत कोई एक लड़की भी नही कह सकती कि हां हम यहां सेफ है। रात का समय हो या दिन का, कही न कही तो महिलाओं को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता हि है। ऐसे में हि हालही में सोशल मीडिया पर मुम्बई पुलिस का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कई सेलिब्रिटीज के साथ यूजर्स ने भी शेयर किया है और उनकी प्रशंसा कि है।
शेयर किए गए वीडियो में मुंबई की सड़कों पर अलग-अलग उम्र की महिलाएं अपनी नौकरी से निकल जाती हैं, जहां कुछ विकृत प्रवृत्तियां उनका पीछा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं अपने फोन से 103 डायल कर रही हैं और उसी जगह पर महिलाओं के पीछे पीसीआर खड़ा है तो मुंबई पुलिस विकृत प्रवृत्ति को सबक सिखाती है।
कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) के अलावा शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ), विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) और सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) ने भी मुंबई पुलिस की इस पहल की सराहना की है। वीडियो को शेयर करते हुए शाहिद ने कहा, ‘मुंबई पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा और अपराध को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। ऐसा करना एक अच्छी बात है, और इसे वहीं खत्म होना चाहिए। वहीं विक्की कौशल ने मुंबई पुलिस की निर्भया पाठक का एक वीडियो भी शेयर किया और महिलाओं से अपील की कि वे अपने फोन स्पीड डायल में हमेशा 103 नंबर सेव करें।