गर्मियों के दिनों के बाद हम बारिश के दिनों की इंतजार में रहते है। गर्मियों के दिनों पसीने से थककर ही हम बारिश के इंतजार में रहते है। बारिश के दिन सभी को पसंद आते है। उत्साह से भरे और आनंदमय वातारण का मौसम यानी के बारिश के दिन।
यह सब रहते हुए भी हमे बारिश के दिनों अपने स्वास्थ के बारे में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। बारिश के दिनों में भी हमे कई बीमारियो का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ साथ हमे बारिश के दिनों मच्छरों से सावधान रहना चाहिए। बारिश के दिनों मच्छरो के वजह से हमें कई बीमारियो का सामना करना पड़ता है। और ज्यादातर बारिश के दिनों में मच्छरो की संख्या ज्यादा रहती है।
पीने का पानी यदि दूषित हो, तो डायरिया, टायफाइड, काविल, मलेरिया, डेंगू के साथ ही साथ एलर्जी जैसे कई बीमारियों का संक्रमण हो सकता है। और इसी के साथ सर्दी, खांसी होने की संभावना हो सकती है।
इसलिए बारिश के दिनों में घरों के आसपास के इलाके में पानी जमकर कैसा नही रह सकता है। साथ ही साथ हमारा इलाका कैसा साफ़ सुधरा रह सकता है; इसके बारे में सोचिए। खाली पुराने डब्बे, टायर, नारियल की भूसी या पोखर आदि पर किटकनाशकों का छिड़काव करना चाहिए।
बारिश के दिनों बहार का और सड़कों पर खुले खाद्य पदार्थों का बारिश के दिनों सेवन करने से बचे। यदि लगातार बारिश होती रही, तो नलों से गंदा पानी आने की संभावना हो सकती है।
यही अच्छा होगा की पानी हररोज उबालकर पिए। इससे आपके सेहत को कुछ नुकसान नही होगा। यदि आप बीमार पड़ते है, तो जल्दी ही डाक्टर के पास जाकर उपचार लेकर दवाइयां लेके आए। और यदि आपको बीमार न होना है; तो बारिश के दिनों अपने स्वास्थ पर ध्यान दीजिए। और मच्छरो से सावधान रहिए।