Miss India 20121 and COVID – 19 – सभी जगह याने कि कहा जाए तो पूरी दुनिया भर में कोरोना वायरस के केसेस बढ़ते हि जा रहें है। ऐसे में ओमिक्रोन इस नए खतरनाक वायरस ने कइयों को अपने काबू में कर लिया है। इसीके साथ कई बड़े बड़े कलाकारों / सितारे भी इस जाल में फंस गए। ऐसे में हालही में Miss India 2021 के ग्रैंड फिनाले में कई रुकावटे आई।
मानसा वाराणसी ( Mansa Varanasi ) इस साल याने कि भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में हिस्सा लेनेवाली थी। ऐसे में मिस इंडिया मानसा वाराणसी के साथ 17 प्रतियोगी कोरोना पॉजिटिव हो गए है, साथ हि सभी को पोट्रो रीको में आइसोलेशन में रखा गया है। बहुत कम लोगों को मानसा वाराणसी के बारे में पता होगा।
मानसा वाराणसी भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में हिस्सा लेने वाली थीं। वो मिस इंडिया 2020 रह चुकी हैं।
हालाकी अगले 90 दिनों के भीतर उसी स्थान पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को आयोजित किया जानेवाला है। प्रतियोगियों और संबंधित कर्मचारियों को एकांतवास, निगरानी में रखा गया है। इसीके साथ स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंजूरी मिलने पर उन्हें घर लौटने की अनुमति दी जाएगी। मिस वर्ल्ड लिमिटेड की सीईओ जूलिया मॉर्ले ने इस बारे में कहा कि मिस वर्ल्ड के ताज के लिए हम अपने कंटेस्टेंट की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
थोड़ी जानकारी देते है मानसा वाराणसी के बारे में। तेलंगाना के हैदराबाद में जन्मीं मानसा वाराणसी पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इनफॉर्मेशन एनालिस्ट हैं। मिस इंडिया बनने से पहले मानसा मिस तेलंगाना भी रह चुकी हैं। 23 साल की मानसा ने वसावी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में बतौर फाइनेंस इंफॉर्मेशन एक्सचेंज एनालिस्ट काम किया।