उम्र के दायरे किसी को सीमा में नहीं बांध सकते ऐसा ही कुछ कर दिखाया Actor Mukesh Kapani ने. अधिकांश युवक बॉलीवुड की दुनिया में किशोर और युवा अवस्था में स्ट्रगल करते हैं. यदि देखा जाए तो यह केवल बॉलीवुड नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों के लिए लागू होता है. एक उम्र के बाद में प्रोफेशन में जाना बेहद कठिन कार्य है.
आज हम ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने 55 वर्ष की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने पानीपत जैसी बड़ी फिल्म में मुख्य अभिनेत्री कृति सेनन के पिता का किरदार भी निभाया. मीडिया से बातचीत में Actor Mukesh Kapani ने बताया कि वह 27 वर्ष की उम्र में दुबई चले गए थे लेकिन बचपन से ही उनके मन में अभिनय का बीज छुपा हुआ था. 55 वर्ष की उम्र में जब वे वापस मुंबई लौटे तब उन्होंने इसकी शुरुआत की. आपको बता दें कि वे पानीपत के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी अभिनय कर चुके हैं जिनमें Paramavatar Shri Krishna प्रमुख है.
एक्टर मुकेश कपानी (Actor Mukesh Kapani) ने बताया कि जीवन में पेट बढ़ने के लिए तो सभी जीते हैं परंतु कुछ इच्छाएं ऐसी भी होती है जिनसे दिल भर जाता है. एक्टिंग उनके जीवन में ऐसी ही एक विषय रुचि रही है. उनका मानना है कि सकारात्मक भाव और दृढ़ निश्चय से व्यक्ति किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है.
Mukesh Kapani ने युवाओं को दिया संदेश
Mukesh Kapani ने आज के युवाओं की बात करते हुए बताया कि मुंबई में हजारों युवक युवतियां एक्टिंग और फिल्मों में अन्य कार्यों के लिए आते हैं परंतु कुछ ही दिनों में वह निराश हो जाते हैं. ऐसे में कई युवा अपने लक्ष्य से भटक कर गलत रास्ते पर चले जाते हैं. दरअसल यह दृष्टिकोण गलत है कि बॉलीवुड या एक्टिंग दुनिया में काम मिलना कठिन है. समस्या यह है कि एक अभिनेता खुद पर इस तरह मेहनत नहीं करता कि वह सही मायने में किरदार को निभा सके. शॉर्टकट सफलता के चक्कर में रास्ते से भटक जाना अंधकार की ओर ले जाता है. इसीलिए उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि कड़ी मेहनत करें, सिर्फ लक्ष्य पर ध्यान रखें. जब उन्हें 55 वर्ष की उम्र में सफलता मिल सकती है फिर युवाओं के लिए तो अनेक अवसर है.