Sasaram में जन्मे Rajesh Gupta Actor वर्ष 2002 में मुंबई आ गए थे. बचपन से ही वह अभिनय की ओर आकर्षित थे 1 साल कड़ी मेहनत के बाद पहली बार उन्हें बतौर एक्टर वर्ष 2003 में एक्टिंग का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने पीछे पलट कर नहीं देखा और वे लगातार कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करते नजर आए.
Rajesh Gupta अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें Avantika, Meinu Ek Ladki Chaahiye, Ek Zakhm, Dekho Ye Hai Mumbai,The Thif, Soni Ke Nakhre, Who Is There, Rowdy Rathore, Teen Age Love Story इत्यादि प्रमुख हैं.
लंबे फिल्मी कैरियर के अलावा उन्होंने टीवी जगत में भी आने काम किए हैं. इस श्रंखला में सजन रे झूठ मत बोलो, ऑफिस ऑफिस, कुमकुम, नागिन 3, यह रिश्ता क्या कहलाता है, मेरे डैड की दुल्हन, जोधा अकबर, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, सीआईडी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, वीरा जैसे दर्जनों टीवी सीरियल शामिल है. वर्तमान समय वेब सीरीज का दौर है. एक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने Virgin Bhasskar, Ankahi Kahaniya, love me loss जैसी वेब सीरीज में किया है.
मीडिया से बातचीत में Actor Rajesh Gupta ने बताया कि दर्जनों फिल्में और टीवी सीरियल करने के बावजूद भी कुछ ऐसे किरदार है जिन्हें निभा कर वे अपना सपना पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि बतौर एक्टर वह हमेशा चैलेंजिंग रोल करना चाहते हैं. जिनमें शराबी का किरदार, मद्रासी टोन वाले कैरेक्टर का किरदार, किन्नर का किरदार, अवधी भाषा बोलने वाले व्यक्ति का किरदार इत्यादि प्रमुख है.