आज की खबर का टाइटल चौंकाने वाला है आपने भी सोचा होगा 50 वर्षीय बीरेंद्र यादव (Actor Birendra Yadav) को युवा क्यों कहा गया. दरअसल उनकी कहानी ही दिलचस्प है. Media Hindustan से बातचीत में अभिनेता ने बताया कि उनकी एक्टिंग का सफर पहले वर्ष 1993 में प्रारंभ हुआ था. परंतु पारिवारिक परिस्थितियों के चलते उन्हें वापस मुंबई से लौटना पड़ा.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनका जन्म बिहार में हुआ था. जबकि उनकी संपूर्ण शिक्षा पश्चिम बंगाल में पूरी हुई. जिसके बाद उन्होंने अपने सपने एक्टिंग को पूरा करने के लिए मुंबई का सफर चुना. वर्ष 1993 में पहली बार होने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा उस समय टीवी सीरियल के पॉपुलर शो रामायण और महाभारत जारी थे. जहां उन्होंने एक्टिंग के लिए प्रयास भी किया परंतु पारिवारिक समस्याओं के चलते उन्हें वापस मुंबई छोड़कर जाना पड़ा.
https://www.instagram.com/p/CTC-qoxo_CQ/?utm_source=ig_web_copy_link
Actor Birendra Yadav ने पंजाब में की जॉब
अभिनेता ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 1998 में हो गई थी इस दौरान उन्होंने पंजाब में चिकित्सा विभाग में कार्य किया. परंतु कहीं ना कहीं उनका मन एक्टिंग और सिनेमा की तरफ से लगा रहा. ऐसे में उन्होंने पंजाब में ही कुछ थिएटर ज्वाइन किए. अभिनेता ने बताया कि एक्टिंग के अलावा उन्हें लेखन का भी शौक है.
2017 में फिर से मुंबई के सफर की शुरुआत
Birendra Yadav ने बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने फिर एक बार नई शुरुआत की. अक्सर देखा जाता है कि युवावस्था में व्यक्ति अपने कैरियर की शुरुआत करता है. परंतु एक्टर बीरेंद्र यादव ने 50 वर्ष की उम्र में यह बड़ा कदम उठाते हुए अपने आप को युवा साबित किया.
पहला ब्रेक अमिताभ बच्चन के साथ
Actor Birendra Yadav ने बताया कि मुंबई आने के बाद उन्होंने फिर से अपना स्ट्रगल प्रारंभ किया. एक दिन अचानक उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें एक कॉल आया जिसमें उन्हें एक टीवी कमर्शियल ऐड के लिए एक्टिंग करनी थी. जब वह सेट पर शूटिंग के लिए पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके साथ इस टीवी एडवरटाइजमेंट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिलेगा. उनके लिए यह मौका किसी भव्य उत्सव से कम नहीं था.
दर्जनों टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके हैं Actor Birendra Yadav
एक्टर बीरेंद्र यादव बॉलीवुड के अपने सफर में Darbar, Attack: Part 1,Gangubai Kathiawadi, Brahmāstra जैसी फिल्मों के साथ-साथ Chhotti Sardarni, Kumkum Bhagya ,Kundali Bhagya, Kulfi Kumar bajewala जैसे दर्जनों टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं.