बॉलीवुड के साथ साथ ऐसे कई मराठी कलाकार है, जिन्होंने अपने अच्छे अभिनय के साथ कई लोगों के दिल जीत लिए है। मराठी कलाकारों की अभिनय के वजह से अन्य देशों के कलाकार भी उन्हे जानते है। और उनके अभिनय की दाद देते है। मराठी फिल्मों के साथ साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना नाम रोशन किया है। भारत एक ऐसा देश है, जहां कई भाषाओं, धर्मों, जातियों के लोग एकसाथ रहते है। फिल्मों में काम भी एक साथ करते है और मिलजुलकर रहते है। आज हम इस लेख द्वारा आपको सुप्रसिद्ध मराठी कलाकार संतोष जुवेकर ( Santosh Juvekar ) के बारे में बताने वाले है। संतोष जुवेकर मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध कलाकार है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्म भारतीय सिनेसृष्टि को दी है। और अब वह आगामी वेब सिरीज द्वारा चहितो से मिलने आ रहे है।
संतोष जुवेकर एक मराठी फिल्म अभिनेता टेलीविजन और मंच अभिनेता है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2004 में मराठी नाटक ‘ आनी मकर राजदक्ष ‘ ( Aani Makar Rajdaksh ) के साथ की थी। और उसके बाद उन्होंने कई टेलीविजन धारवाहिको में काम करना शुरू कर दिया और यह गोझिरवान्या घरत ( Ya Gojirvanya Gharat ) से लोकप्रिय ही गए। 2006 में उन्होंने राजीव पाटिल ( Rajiv Patil ) की फिल्म ‘ ब्लाइंड गेम’ ( Blind Game ) में माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण किया है उसके बाद उन्होंने’ 31 डी ‘ ( 31 D ), ‘ द मिरर ‘ ( The Mirror ) जैसे मैं सुपरहिट फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई और कई लोगों के दिल जीत लिए है। उन्हें 2017 में अंबरनाथ मराठी फिल्म फेस्टिवल ( Ambernath Marathi Film Festival ) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में नामांकित किया गया। वे स्ट्रगलर साला ( Struggle Sala ) नाम की वेब सिरीज में भी काम करते थे, जो यू ट्यूब पर प्रदर्शित होती है। और अब वह और एक वेब सिरीज में नजर आनेवाले है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही ‘ हिडन ‘ ( Hidden ) वेब सिरीज का पोस्टर रिलीज हुआ है। 16 जुलाई को यह अनोखी वेब सिरीज पिंग पोंग ( Ping Pong ) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होनेवाली है। मराठी अभिनेता संतोष जुवेकर हिडन वेब सिरीज के मुख्य भूमिका में हैं। हिडन वेब सिरीज में उनकी भूमिका पूर्णत : अलग है। अपनी भूमिका के बारे में संतोष जुवेकर ने कहा ” हिडन वेब सिरीज में मेरी भूमिका पूर्णत : अलग है। इस वेब सिरीज में मैंने एसीपी की भूमिका निभाई है। यह अनुभव मेरे लिए नया और अलग है। बहुत मेहनत लेकर टिमने यह वेब सिरीज बनाई है।
विशाल सलेचा ( Vishal Salecha ) और महेश पटेल ( Mahesh Patel ) इन्होंने हिडन की निर्मिती की है। विशाल सावंत ( Vishal Sawant ) ने इस वेब सिरीज का लेखन और निर्देशन किया है। इस वेब सिरीज में संतोष जुवेकर के साथ संजय सोनू (Sanjay Sonu ), दक्ष अजीत सिंह ( Dakssh Ajit Singh ), जीत सिंह ( Jeet Singh ) ,मानवीर चौधरी ( Manveer Choudhary ), रजत वर्मा ( Rajat Verma ), रोहित परशुराम( Rohit Parshuram ) और संदीप पाठक ( Sandeep Pathak ) यह सभी हिडन में मुख्य भूमिका निभानेवाले है।