Bollywood News: मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) रानी अहिल्याबाई होल्कर (Ahilyabai Holkar) पर biopic Film बनाना चाहते हैं इसके लिए Priyanka Chopra बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा उनकी पहली पसंद है. मनोज मुंतशिर का कहना है कि रानी अहिल्याबाई के किरदार को निभाने में जो काबिलियत चाहिए वह सभी प्रियंका चोपड़ा में है.
हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी तक Manoj Muntashir ने प्रियंका चोपड़ा से चर्चा नहीं की है. महामारी की वजह से Priyanka Chopra फिलहाल भारत से बाहर है. जानकारी के अनुसार फिल्म के स्क्रिप्ट और डायलॉग पर काम किया जा रहा है.
जानिए कौन है रानी अहिल्याबाई (Who is Rani Ahilyabai Holkar)
अहिल्याबाई होल्कर (Ahilyabai Holkar) मालवा साम्राज्य, इन्दौर की महाराणी थी. उनका जन्म 31 मई 1725 को ग्राम चौंढी में हुआ था.1754 में उनके पति खांडेराव होलकर कुम्भार के युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए. पारंपरिक प्रथा के अनुसार उन पर सती होने का दबाव डाला गया परंतु उन्होंने इस प्रथा का विरोध किया. जिसके बाद उनके ससुर और बेटे का भी स्वर्गवास हो गया. ऐसे में दुश्मनों की नजर मालवा इंदौर के सिंहासन पर थी. इस कारण रानी अहिल्याबाई ने मालवा का शासन संभाला. इतिहास की माने तो उन्होंने अपने शासनकाल में बहुत से विकास कार्य करवाए जिसमें बांध, घाट, तालाब और लोगों के जरूरत की कई आवश्यकताएं शामिल थी. इस दौरान उन्होंने कई धार्मिक स्थलों का निर्माण करवाया और पुराने धार्मिक स्थलों का विकास भी करवाया.